Bhai Dooj Puja Vidhi: भाई दूज पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, कथा, आरती सबकुछ यहां जानें सबकुछ

Bhai Dooj 2023 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Time, Samagri in Hindi: इस साल भाई दूज 15 नवंबर को मनाई जाएगी। भाई दूज पूजा सामग्री में गोला, चौकी, घी का दीपक, रोली, मिठाई इत्यादि की जरूरत पड़ेगी। यहां जानिए भाई दूज की पूजा विधि विस्तार से।

Bhai Dooj Puja Vidhi In Hindi

Bhai Dooj 2023 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Time, Samagri in Hindi: पंचांग अनुसार इस साल भाई दूज 15 नवंबर के दिन मनाई जा सकेगी। ऐसा कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दोनों दिन पड़ने के कारण हो रहा है। रक्षाबंधन की तरह ही भाई दूज का त्योहार भी बहन और भाई के प्रेम को दर्शाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को सूखा गोला देती हैं और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं (Bhai Dooj Kaise Manai Jati Hai)। भाई दूज क्यों मनाई जाती है? (Bhai Dooj Kyu Manai Jati Hai) तो बता दें कि इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना के घर गए थे और युमना के आदर सत्कार से प्रसन्न होकर उन्होंने अपनी बहन को ये वरदान दिया था कि इस दिन जो बहन भी अपने भाई को टीका लगाएगी उसके भाई को लंबी आयु की प्राप्ति होगी। यहां जानिए भाई दूज पर भाई का टीका करने की विधि और पूजन सामग्री।

End of Article
    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed