Bhai Dooj Kahani In Hindi: भाई दूज की कहानी, जानें क्यों मनाया जाता है ये त्योहार

Why We Celebrate Bhai Dooj , Bhai Dooj Kyu Manaya Jata Hai: भाई दूज का त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है जो इस बार 15 नवंबर को मनाया जा रहा है। जानिए भाई दूज क्यों मनाया जाता है और कैसे हुई इसकी शुरुआत।

Bhai Dooj Kyu Manaya Jata Hai

Bhai Dooj Kahani In Hindi, Bhai Dooj Kyu Manaya Jata Hai (भाई दूज की कहानी): भाई और बहन के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाता है भाई दूज का त्योहार। इस दिन के बारे में जो मान्यता है उसके अनुसार भाई इस दिन अपने विवाहित बहन के घर में जाते हैं जहां बहन उनका टीका करती हैं और अपने हाथ से बना भोजन खिलाती हैं। लेकिन जिन बहनों की शादी नहीं हुई होती वो अपने घर में ही अपने भाई के साथ भाई दूज मनाती हैं। इस साल भाई दूज 15 नवंबर को मनाई जा रही है। जानिए आखिरी क्यों मनाया जाता है भाई दूज का त्योहार और क्या है इसकी कहानी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Bhai Dooj Kahani In Hindij, Bhai Dooj Kyu Manaya Jata Hai In Hindi (भाई दूज की कहानी)

संबंधित खबरें
End Of Feed