Bhai Dooj 2024 Date: भाई दूज कब है 2 या 3 नवंबर? नोट कर लें सही तारीख और मुहूर्त

Bhai Dooj 2024 Date: भाई दूज का त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को टीका करके उनके लंबे और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हैं। चलिए आपको बताते हैं इस साल भाई दूज कब मनाई जाएगी।

Bhai Dooj 2024 Date

Bhai Dooj 2024 Date

Bhai Dooj 2024 Date: रक्षाबंधन की तरह ही भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को टीका लगाती हैं और ईश्वर से उनके खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। भाई दूज को भैय्या दूज, भात्र द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। हर साल ये पर्व दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है। चलिए जानते हैं इस साल भाई दूज कब है।

Diwali 2024 Date And Time

भाई दूज कब है 2024 (Bhai Dooj 2024 Date And Time)

  1. भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर 2024, रविवार के दिन मनाया जाएगा।
  2. भाई दूज अपराह्न समय दोपहर 01:10 से 03:22 का है।
  3. द्वितीया तिथि का प्रारम्भ 2 नवम्बर 2024 को 08:21 PM पर होगा।
  4. द्वितीया तिथि की समाप्ति 3 नवम्बर 2024 को 10:05 PM पर होगी।
भाई दूज पर क्या करते हैं (Bhai Dooj Per Kya Karte Hain)

-भाई दूज के मौके पर बहनें, भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी आरती उतारती हैं।

-तिलक करने से पहले चावल के मिश्रण से एक चौक बनाया जाता है।

-चावल के इस चौक पर भाई को पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बिठाया जाता है और शुभ मुहूर्त में बहनें उनका तिलक करती हैं।

-भाई का तिलक करने के बाद बहनें फूल, पान, सुपारी, बताशे और काले चने भाई को देती हैं।

-इसके बाद भाई अपनी बहनों को उपहार भेंट करते हैं।

भाई दूज मनाने के नियम (Bhai Dooj Ke Niyam)

धर्म शास्त्रों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष में द्वितीया तिथि जब अपराह्न के समय आये तो उस दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाना चाहिए। लेकिन अगर दोनों दिन अपराह्न के समय द्वितीया तिथि लग जाती है तब इस स्थिति में भाई दूज अगले दिन मनाई जानी चाहिए। लेकिन अगर दोनों ही दिन अपराह्न के समय द्वितीया तिथि नहीं आती है तो इस केस में भी भाई दूज अगले ही दिन मनाई जानी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited