Bhai Dooj Puja Samagri In Hindi: भाई दूज सामग्री लिस्ट, यहां जानें किन चीजों की पड़ेगी जरूरत

Bhai Dooj Puja Samagri List In Hindi: भाई दूज पूजा में आरती की थाली, मिठाई, टीका, अक्षत समेत कई चीजों की जरूरत पड़ेगी। यहां चेक करें भाई दूज सामग्री लिस्ट।

BHAI DOOJ PUJA SAMAGRI

Bhai Dooj Puja Samagri In Hindi: भाई दूज पूजा सामग्री

Bhai Dooj Puja Samagri List In Hindi (भाई दूज पूजन सामग्री): भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं। ये त्योहार हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है। अमूमन ये त्योहार दिवाली के दो दिन बाद पड़ता है। लेकिन इस बार द्वितीया तिथि दो दिन होने की वजह से भाई दूज भी दो दिन मनाया गया है। इस बार भाईदूज आज यानि 15 नवंबर को मनाया जा रहा है। यहां जानिए भाई दूज पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा। चेक करें भाई दूज सामग्री लिस्ट।

Bhai Dooj Puja Vidhi In Hindi

Bhai Dooj Samagri List In Hindi (भाई दूज सामग्री लिस्ट)

  • आरती की थाली
  • टीका
  • चावल यानि अक्षत
  • नारियल
  • गोला (सूखा नारियल)
  • मिठाई
  • ज्योत
  • धूप
  • घी
  • सिर ढंकने के लिये रुमाल या छोटा तोलिया
  • चौकी
Bhai Dooj Ke Din Kya Karte Hain (भाई दूज के दिन क्या करते हैं)

  • सबसे पहले भगवान विष्णु और गणेश जी की पूजा करें।
  • फिर चावल के आटे से चौक तैयार करके भाई को उस पर बैठाएं।
  • फिर भाई के माथे पर घी का टीका लगाएं।
  • कद्दु के फूल, सुपारी, कुछ पैसा, सूखा नारियल हाथों पर रख कर धीरे धीरे हाथों पर पानी छोड़ें।
  • भाई की लंबी उम्र की कामना करें।
Bhai Dooj Mantra (भाई दूज मंत्र)

गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजा कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े। भाई दूज पर भाई को टीका लगाने के बाद इस मंत्र का जाप जरूर करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited