Sankashti Chaturthi Chandrodaya Time Today: रात इतने बजे निकलेगा चांद, जानें चंद्रमा को अर्घ्य देने की पूरी विधि

Sankashti Chaturthi Chandrodaya Time Today, Puja Vidhi, Muhurat: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। संकष्टी चतुर्थी को संकटहरा चतुर्थी (Sankatahara Chaturthi 2023) और संकट चौथ (Sakat Chauth) के नाम से भी जाना जाता है। जानिए मार्च में कब रखा जाएगा ये व्रत।

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा विधि, मुहूर्त, नियम

Sankashti Chaturthi Chandrodaya Time Today, Puja Vidhi And Muhurat: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी व्रत यानी संकटहरा चतुर्थी व्रत इस बार 11 मार्च को रखा जाएगा। ये व्रत विघ्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए बेहद खास माना जाता है। वैसे तो संकष्टी चतुर्थी हर महीने पड़ती है लेकिन चैत्र कृष्ण पक्ष में आने वाली भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व बताया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed