Brihaspativar Vrat Katha: बृहस्पतिवार को करें इस कथा का पाठ, पूरे होंगे काम

Brihaspativar Vrat Katha: गुरुवार के दिन बृहस्पति देव और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस कथा का पाठ और श्रवण करने से साधक को तमाम कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। यहां पढ़ें बृहस्पतिवार व्रत कथा।

Brihaspativar Vrat Katha

Brihaspativar Vrat Katha : गुरुवार के व्रत और पूजा के कथा में ऐसी ही कई बातें बताई गई हैं जिनका ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए। कहा जाता है कि जो व्यक्ति गुरुवार के दिन श्रद्धापूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करता है, गुरुवार व्रत की कथा कहता और सुनता है, भगवान विष्णु उसे दरिद्रता और कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं। जीवन में सुख-समृद्धि के लिए आपको गुरुवार व्रत कथा सुननी या पढ़नी चाहिए। यहां पढ़ें गुरुवार व्रत कथा।

संबंधित खबरें

Brihaspativar Vrat Katha (बृहस्पतिवार कथा)प्राचीन काल में एक अत्यंत शक्तिशाली एवं उदार राज्य था। वह स्वभाव से बहुत परोपकारी और मिलनसार व्यक्ति थे। उन्होंने सदैव न्याय और कर्म का मार्ग अपनाया। लेकिन उनकी रानी को ये सब पसंद नहीं आया। वह न तो व्रत रखता था और न ही दान देता था और राजा को भी ऐसा करने से मना करता था। राजा के जंगल में शिकार खेलने जाने के बाद रानी और उसकी नौकरानी घर पर अकेली रह गईं। तब बृहस्पतिदेव एक बुद्धिमान व्यक्ति का रूप धारण कर राजा के पास भिक्षा मांगने आये। तब रानी ने कहा: “अरे कहो, मैं इन सद्गुणों और सद्गुणों से तंग आ गयी हूँ।” कृपया मुझे इस सारी संपत्ति को नष्ट करने का कोई उपाय बताएं।” मैं आराम से रह सकता हूं और हो सकता है कि मेरे पास नौकरी न हो। रानी की कहानी सुनकर साधु महाराज बोले, हे रानी, तुम कितनी अजीब हो, कुछ लोग संतान और धन होने पर भी दुखी रहते हैं। हालांकि, रानी को बुद्धिमान व्यक्ति की बातों पर यकीन नहीं हुआ और उसने कहा कि उसे ऐसे धन की आवश्यकता नहीं है जिसके प्रबंधन में वह अपना सारा समय लगा सके।

संबंधित खबरें

रानी की बात सुनकर ऋषि रूपी बृहस्पतिदेव ने कहा, “यदि तुम चाहती हो तो मैं जैसा तुम्हें बताता हूं तुम वैसा ही करो।” यदि तू सात गुरुवार तक अपने घर को गोबर से लीपना, धोबी में कपड़े धोना, भोजन में मांस-मदिरा खाना आदि कार्य करेगा तो तेरा धन नष्ट हो जाएगा और तू यह कहकर आराम से रह सकेगा कि साधु महाराज अंतर्धान हो गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed