Budh Gochar 2024: बुध ने किया मेष राशि में गोचर, इन राशियों की खुलेगी किस्मत
Budh Gochar 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह ने 26 मार्च को मेष राशि में गोचर कर लिया है। इस ग्रह गोचर का प्रभाव सारी राशियों पर कुछ ना कुछ पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं बुध गोचर से किन राशि वालों को लाभ मिल सकता है।
Budh Gochar 2024
Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह गोचर का बहुत महत्व है। ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सारी राशियों पर देखने को मिलता है। 26 मार्च को प्रातः 3:05 बजे बुध मीन राशि में अपनी यात्रा पूरी करके मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं । इस राशि में गोचर करने के बाद, वह 2 अप्रैल को 15:45 बजे वक्री हो जाएंगे और 9 अप्रैल को 9:30 बजे मीन राशि में पुनः प्रवेश करेंगे। इस बुध गोचर का प्रभाव सारी राशियों पर देखने को मिल सकता है। ऐसे में आइए जानें की बुध गोचर से किन राशि वालों को लाभ मिल सकता है।
इन राशि वालों को मिलेगा लाभ
मेष राशि
आपकी राशि से बुध का गोचर कई अप्रत्याशित लेकिन सुखद परिणाम लाएगा। न केवल आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बढ़ेगी, बल्कि आपके द्वारा लिए गए निर्णयों और आपके द्वारा किए गए कार्यों को भी महत्व दिया जाएगा। उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों के साथ भी संबंध मजबूत होंगे। यह छात्रों और प्रतिभागियों दोनों के लिए बहुत अच्छा समय होगा। शत्रुओं से सावधान रहें।
वृषभ राशि
बुध ने आपके 12वें भाव में गोचर किया। बुध के इस गोचर से आपको आर्थिक लाभ होगा। इस दौरान आप अपने सुख सुविधा पर अधिक ध्यान देंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ खुश अच्छा समय बिताएंगे।
मिथुन राशि
बुध की वक्री चाल मिथुन राशि वाले लोगों के लिए लाभकारी हो सकती है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव में वक्री होगा। साथ ही वह आपकी राशि का स्वामी भी है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में काफी वृद्धि होगी। साथ ही आय के नए स्रोत भी बन रहे हैं। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए स्थिति काफी सुखद रहेगी।
सिंह राशि
बुध का गोचर आपके लिए अनुकूल रह सकता है। क्योंकि बुध आपकी कुंडली के 9वें भाव में गोचर करेगा। इस तरह आप इस दौरान अपने करियर में सफल रहेंगे। यह छात्रों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। आप इस दौरान विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited