Budh Grah Dosh: बुध ग्रह की चाल रहे सीधी, इसके लिए आज से ही शुरू कर दें ये टोटके

Budh Grah Dosh: जन्मकुंडली में बुध ग्रह का नीचा स्थान अच्छा नहीं माना जाता। बुद्धि के कारक बुध ग्रह का दोष होने से मानसिक अवसाद की स्थिति बन सकती है। इसलिए समय रहते बुध ग्रह दोष शांति के उपाय ज्योतिष के अनुसार कर लेने चाहिए। तो चलिए जानते हैं उपायों के बारे में।

मुख्य बातें
  • जन्म कुंडली में बुध ग्रह नीच स्थान देता है हानि
  • बुधवार के दिन किये जाते हैं बुध ग्रह दोष के उपाय
  • श्रीकृष्ण की भक्ति दे सकती है बुध ग्रह दोष से मुक्ति

Budh Grah Dosh: जब व्यक्ति की जन्म कुंडली में बुध ग्रह उच्च स्थिति में न हो तो उसे बुध ग्रह दोष माना जाता है। बुध ग्रह दोष को ज्योतिष में अच्छा नहीं माना जाता। यह दोष होने से व्यक्ति की उन्नति के रास्ते लगभग बंद से हाे जाते हैं। इसलिए समय रहते बुध ग्रह दोष शांति के उपाय कर लेने चाहिए।

बुध ग्रह शांति के लिए उपाय

  • ग्यारह एकादशी और ग्यारह बुधवार को व्रत रखें।
  • दुर्गा स्तुति का पाठ करें। कन्याओं को दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद लें या दुर्गा शक्तिपीठों की यात्रा करें।
  • बुध पीड़ा की विशेष शांति के लिए हरड़, गोमय, अक्षत, गोराचन, स्वर्ण, आंवला और शहद मिलाकर सात बुधवार तक स्नान करें।
  • बुध पीड़ा के कारण आने वाली व्यापारिक अड़चनों एवं संतान कष्ट में गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें। श्रीकृष्ण की शरण में स्वयं को समर्पित कर पूजन करें।
  • शत्रुबाधा के नाश के लिए प्रत्यांगिरा जप और हवन विशेष उपाय होता है।
End Of Feed