Budh Pradosh Vrat 2024: जून के महीने में कब रखा जाएगा दूसरा प्रदोष व्रत, नोट करें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

Budh Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है। इस व्रत को रखने से साधक को उत्तम फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते जून के महीने का दूसरा प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा।

Budh Pradosh Vrat 2024

Budh Pradosh Vrat 2024: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व है। प्रदोष का व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है। त्रियोदशी तिथि भगवान शिव की पूजा के लिए सर्वोत्तम तिथि मानी जाती है। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन का व्रत रखने से साधक को संतान सुख की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही प्रदोष का व्रत रखने से कुंवारी कन्याओं को मनवांछित वर की भी प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानें जून के महीने का दूसरा प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा।

Budh Pradosh Vrat 2024 (बुध प्रदोष व्रत डेट 2024)हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी तिथि की शुरुआत 19 जून 2024 को सुबह 07 बजकर 28 मिनट पर होगा। वहीं इस तिथि का समापन 20 जून को सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में जून के महीने का दूसरा व्रत 19 जून 2024 को बुधवार के दिन रखा जाएगा।

Budh Pradosh Vrat 2024 Shubh Muhurat (बुध प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त 2024)इस साल ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी तिथि 19 जून को पड़ेगी। ऐसे में ये 19 जून को रखा जाएगा। इस दिन पूजा के लिए शाम 07 बजकर 22 मिनट से 09 बजकर 22 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा।

Budh Pradosh Vrat 2024 Puja Vidhi (बुध प्रदोष व्रत पूजा विधि)बुध प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान के बाद व्रत संकल्प लें।

उसके बाद मंदिर की सफाई करें और शिव जी की मूर्ति स्थापित करें।

फिर शिव जी को फूल, बेलपत्र और अक्षत अर्पित करें।

End Of Feed