Budhwar Special Bhajan: बुधवार के दिन सुनें गणेश जी के ये भजन, देखें लिरिक्स
Budhwar Special Bhajan: बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। इस दिन इनकी पूजा करने से साधक के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। बुधवार के दिन गणपति जी का भजन सुनने से पूरा दिन अच्छा जाता है। यहां देखें गणेश भजन के लिरिक्स।
Budhwar Special Bhajan
Budhwar Special Bhajan: बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा को समर्पित है। शास्त्रों में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है। भगवान गणेश की पूजा करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। भगवान गणेश जी की पूजा करने से विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती है। बुधवार के दिन भगवान गणेश के भजन सुनने से पूरा दिन बहुत ही शुभ जाता है। बहुत से भक्त दिन के हिसाब से भजन सुनते हैं। आज हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं बुधवार के स्पेशल भजन। यहां देखें बुधवार भजन लिरिक्स।
बुधवार स्पेशल भजन (Budhwar Special Bhajan)
विनती सुनो गणराजा आज
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना,
आज मेरी महफिल में आ जाना ना,
आज मेरी महफिल में आ जाना ना,
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना।।
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,
भक्तजनों के भाग्य विधाता,
शंकर के लाल गणराजा,
आज मेरी महफिल में आ जाना,
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना।।
माथे मुकुट गले मोतियन माला,
कानन कुंडल हाथ भाला,
मस्तक सिंदूरी गणराजा,
आज मेरी महफिल में आ जाना,
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना।।
देवता में इनसे बड़ा न कोई दूजा,
सर्वप्रथम होती है जो इनकी पूजा,
बुद्धि के दाता गणराजा,
आज मेरे महफिल में आ जाना,
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना ना।।
सुनो विनती गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना,
आज मेरी महफिल में आ जाना,
आज मेरी महफिल में आ जाना,
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना।।
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो लिरिक्स
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा मेरे घर में पधारो
राम जी आना लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया
मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...
ब्रम्हा जी आना विष्णु जी आना
भोले शंकर जी को ले आना
मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...
लक्ष्मी जी आना गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना
मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...
विघन को हरना मंगल करना
कारज शुभ कर जाना
मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...
देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन लिरिक्स
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में हमसे बढ़कर कौन
अदभुत रूप है काया भारी महिमा बड़ी है दर्शन की
बिन मांगे पूरी हो जाये जो भी इच्छा हो मन की
गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
देवा हो देवा गणपति देवा
छोटी सी आशा लाया हु छोटे से मन में दाता
मांगने सब आते है पहले सच्चा भक्त ही है पाता
गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
देवा हो देवा गणपति देवा
एक डाल के फूलो का भी अलग अलग है भाग्य रहा
दिल में रखना डर उसका मत भूल विधाता जाग रहा
गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
देवा हो देवा गणपति देवा
भक्तो की इस भीड़ में भीड़ में बगुला भगत भी मिलते है
भेस बदलकर के भक्तो का जो भगवान को छलते है
गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
देवा हो देवा गणपति देवा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Moon Rise Time, 17 January 2025: पंचांग से जानिए सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा
Lapsi Tapsi Ki Kahani In Hindi: सकट चौथ के दिन पढ़ें लपसी-तपसी की कहानी
Sakat Chauth Vrat Katha In Hindi: इस पौराणिक कथा के बिना अधूरा है सकट चौथ व्रत, पढ़ें तिलकुट की कहानी
Sakat Chauth Puja Muhurat 2025: सकट चौथ पूजा का मुहूर्त कब से कब तक रहेगा, नोट कर लें तिल चौथ पूजा की टाइमिंग
Ganesh Ji Ki Aarti, Sakat Chauth 2025: जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा... भगवान गणेश की आरती लिखित में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited