Budhwar Special Bhajan: बुधवार के दिन सुनें गणेश जी के ये भजन, देखें लिरिक्स

Budhwar Special Bhajan: बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। इस दिन इनकी पूजा करने से साधक के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। बुधवार के दिन गणपति जी का भजन सुनने से पूरा दिन अच्छा जाता है। यहां देखें गणेश भजन के लिरिक्स।

Budhwar Special Bhajan

Budhwar Special Bhajan: बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा को समर्पित है। शास्त्रों में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है। भगवान गणेश की पूजा करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। भगवान गणेश जी की पूजा करने से विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती है। बुधवार के दिन भगवान गणेश के भजन सुनने से पूरा दिन बहुत ही शुभ जाता है। बहुत से भक्त दिन के हिसाब से भजन सुनते हैं। आज हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं बुधवार के स्पेशल भजन। यहां देखें बुधवार भजन लिरिक्स।

बुधवार स्पेशल भजन (Budhwar Special Bhajan)

विनती सुनो गणराजा आज

विनती सुनो गणराजा आज,

मेरी महफिल में आ जाना,

आज मेरी महफिल में आ जाना ना,

आज मेरी महफिल में आ जाना ना,

विनती सुनो गणराजा आज,

मेरी महफिल में आ जाना।।

रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,

भक्तजनों के भाग्य विधाता,

शंकर के लाल गणराजा,

आज मेरी महफिल में आ जाना,

विनती सुनो गणराजा आज,

मेरी महफिल में आ जाना।।

माथे मुकुट गले मोतियन माला,

कानन कुंडल हाथ भाला,

मस्तक सिंदूरी गणराजा,

आज मेरी महफिल में आ जाना,

विनती सुनो गणराजा आज,

मेरी महफिल में आ जाना।।

देवता में इनसे बड़ा न कोई दूजा,

सर्वप्रथम होती है जो इनकी पूजा,

End Of Feed