Morning Tips: इन 6 कार्यों से करें सुबह की शुरुआत, दिनभर मिलेंगे शुभ समाचार

Morning Tips: धार्मिक ग्रंथो के अनुसार सुबह की शुरुआत करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए। पूरे दिन को ऊर्जावान और खुशियों से भरा बनाने के लिए इन धार्मिक ग्रंथों में कई उपाय भी बताए गए हैं। उन उपायों को अपना कर व्‍यक्ति अपने दिन को बेहतर बना सकता है।

इन कार्यों से करें सुबह की शुरुआत, बनी रहेगी भगवान की कृपा

मुख्य बातें
  • सुबह पक्षियों को दाना-पानी देने से मिलती है मानसिक शांति
  • सुबह काली चीटियों को आटा खिलाने से खत्‍म होता है दुर्भाग्य
  • हथेलियों को देखकर सुबह की शुरुआत करने से दिन गुजरता है अच्‍छा
Morning Tips: हर व्यक्ति चाहता है उसके जीवन हमेशा खुशियों से भरी रहे और दुख उससे कोसो दूर रहे। इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। ऐसे ही कई उपाय हमारे धार्मिक शास्त्रों में भी बताए गए हैं। कहा जाता है कि सूर्योदय के साथ अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा खुशियों से भरा रहता है यह अच्छी शुरुआत व्यक्ति को दिनभर पॉजिटिव बनाए रखता था। वास्तु शास्त्र में सुबह की अच्छी शुरुआत करने के लिए कई उपाय सुझाए गए हैं। उन उपायों को अपना कर व्‍यक्ति अपने दिन को बेहतर बना सकता है। यहां पर हम ऐसे ही 6 उपाय बता रहे हैं, जिन्‍हें करने से भगवान की कृपा बनी रहती है।
1. सुबह उठकर कबूतर, तोता, कौआ व अन्य किसी भी तरह के पक्षियों को नियमित तौर पर दाना-पानी देने से मानसिक को शांति मिलती है। इस उपाय से कुंडली में अशुभ फल देने वाले ग्रह भी शांत होते हैं। पशु-पक्षियों को उनका आहार देने से पहले यह जरूर ध्‍यान रखें कि वह जगह साफ-सुथरी होनी चाहिए।
End Of Feed