Navagraha Plants: नवग्रह को शांत करते हैं ये पेड़-पौधे, विध-विधान से पूजा करने पर होती है इच्‍छा पूर्ति

Navagraha Plants: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की संख्या कुल नौ एवं नक्षत्रों की सत्ताईस है। अगर ये ग्रह नाराज हो जाएं तो जातक का जीवन कष्‍टकारी बन जाता है। ज्योतिष में इन नवग्रहों की दशा सुधारने के लिए कुछ खास पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है। ग्रह से संबंधित इन पेड़-पौधों की पूजा करने से भाग्‍य चमक उठता, साथ ही ग्रह दोष भी दूर होता है।

इन 9 पौधों की पूजा से चमक उठता है भाग्य, नौ ग्रह बनते हैं फलदायी

मुख्य बातें
  • इन पेड़-पौधों से ग्रह दोष होता है दूर, आती है अशुभ प्रभाव में कमी
  • ज्‍योतिष शास्‍त्र में ग्रहों की संख्या कुल नौ एवं नक्षत्रों की सत्ताईस
  • नवग्रहों से जुड़े हैं ये नव पेड़ पौधे, मिलता है बहुत ही शुभ फल

Navagraha Plants: क्‍या आपने यह सोचा है क‍ि घर के बड़े-बुजुर्ग घर व उसके आसपास तुलसी, केला, शमी जैसे कुछ खास पेड़-पौधे क्‍यों लगाते थे। आपको यह जानकर हैरानी होगी क‍ि कई ऐसे पौधे हैं जो हमारे ग्रह नक्षत्रों से जुड़े हैं और ग्रहों पर पड़ने वाले नकारात्‍मक प्रभाव को ठीक करने की क्षमता रखते हैं। होती है। ज्योतिष शास्‍त्र में नवग्रहों की दशा सुधारने के लिए कुछ ऐसे ही पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की संख्या कुल नौ एवं नक्षत्रों की सत्ताईस है। अगर किसी जातक को कोई ग्रह परेशान कर रहा हो तो वह उसके कुप्रभाव से बचने के लिए उस ग्रह से संबंधित पेड़-पौधें की पूजा कर ग्रह दोष को दूर कर सकता है। आइये जानें नवग्रह पौधों के नाम व उपाय।

संबंधित खबरें

सूर्य के लिए मदार

संबंधित खबरें

मदार का पौधा सूर्य ग्रह से संबंधित है। इसे आक या आंकड़ भी कहा जाता है। मान्‍यता है कि इस पौधे की पूजा से बौद्धिक प्रगति होती है। रविवार को इसकी पूजा से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति अनुकूल बनी रहती है और सूर्य का तेज मिलता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed