Shivling For Home: घर में शिवलिंग रख सकते हैं या नहीं? जानिए क्या है ज्योतिष एक्सपर्ट की राय

Shivling For Home: अक्सर लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि क्या शिवलिंग घर में रख सकते हैं या नहीं? हमारे इस आर्टिकल में आपको इसी सवाल का सही और सटीक जवाब मिलेगा। जानिए घर में शिवलिंग पूजा को लेकर ज्योतिष एक्सपर्ट की राय।

Shivling Direction In Home

Shivling For Home Puja: भगवान शिव परम् ब्रम्ह हैं। वह निराकार भी हैं व साकार भी हैं। साकार में निराकार व निराकार में साकार की उपासना शिव भक्ति में ही है। माता पार्वती यानी शक्ति की उपासना के बिना शिव भक्ति नहीं मिलती। शिव मंदिरों में जो भक्त निष्काम भाव से केवल भक्ति प्राप्ति हेतु जाकर अपने जन्म जन्मांतर के पापों को नष्ट कर केवल शिव की शरणागति मांगते हैं, यह सर्वोच्च भक्ति है। हम ईश्वर के अंश हैं। कस्तूरी कुंडलि बसे-परमतत्त्व हमारे भीतर है। हम सब शिव के अंश हैं। शिव को अंतः से पुकारो। वेदना व भक्ति की प्यास ही शिव मार्ग पर ले जाएगी। मनोकामना पूर्ति हेतु की गई भक्ति व बार बार हर पल भगवान से मनोकामना मांगते रहना व इस उद्देश्य हेतु पूजा करना यह भक्ति की निम्न श्रेणी में आता है। हम निष्काम रहें। सब मिल जाएगा। अब जानिए शिवलिंग को लेकर क्या कहते हैं हमारे शास्त्र।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

शिवलिंग से जुड़े नियम (Shivling Puja Niyam)

संबंधित खबरें
End Of Feed