Chaiti Chhath 2024 Date: कब रखा जाएगा चैती छठ, जानिए नहाय खाय से लेकर पारण तक की डेट
Chaiti Chhath 2024 Date (कब रखा जाएगा चैती छठ 2024): हिंदू धर्म में छठ के व्रत का बहुत महत्व है। इससे महापर्व के नाम से भी जाना जाता है। छठ का व्रत साल में दो बार आता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल कब रखा जाएगा चैती छठ का व्रत।

Chaiti Chhath 2024 Date
Chaitra Navratri 2024 Totke Check Here
Chaiti Chhath 2024 Date (चैती छठ 2024 डेट)हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल चैती छठ की शुरुआत 12 अप्रैल से होगी और इसका समापन 15 अप्रैल को होगा। इस व्रत की शुरुआत नहाय खाय से होती है और इसका समापन सुबह का अर्घ्य देने के बार पारण के साथ होता है। ऐसे में आइए जानें नहाय खाय और पारण की डेट।
Chaiti Chhath 2024 Nahaye Khaye Date (नहाय खाय डेट 2024)चैत्र मास की चतुर्थी तिथि के दिन चैती छठ का नहाय खाय किया जाता है। इस साल नहाय खाय 12 अप्रैल को किया जाएगा। नहाय खाय के दिन महिलाएं स्नान करके के सूर्य देवता को जल चढ़ाती हैं और इस दिन पूरी तरह शाकाहारी भोजन ही ग्रहण किया जाता है।
Chaiti Chhath 2024 Kharna Date (चैती छठ खरना डेट 2024)चैती छठ के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है। इस साल चैती छठ का खरना 13 अप्रैल को किया जाएगा। इस दिन महिलाएं शाम के समय में स्नान करके गुड का खीर बनाती हैं और सूर्य देवतो को भोग लगाती हैं। उसके बाद उसी प्रसाद को वो स्वंय ग्रहण करती हैं।
Chaiti Chhath 2024 Sandhya Argah Date (चैती छठ संध्या अर्घ्य 2024)इस साल चैती छठ का संध्या अर्घ्य 14 अप्रैल को दिया जाएगा। इस दिन शाम के समय व्रती महिलाएं जल में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं। इसके बाद छठी मैया की पूजा की जाती है।
Chaiti Chhath 2024 Parana Date (चैती छठ सुबह अर्घ्य 2024)इस साल चैती छठ का सुबह वाला अर्घ्य 15 अप्रैल को किया जाएगा। इस दिन व्रत ब्रह्म मुहूर्त में ही पानी में चली जाती हैं और जब सूर्य देवता उगते हैं तो उनको अर्घ्य चढ़ाती हैं। इसी के साथ इस व्रत का समापन होता है और पारण किया जाता है।
चैती छठ महत्व (Chaiti Chhath Importance)सनातन धर्म में चैती छठ के व्रत का बहुत महत्व है। ये व्रत पूरे 36 घंटों का होता है। इसे महापर्व के नाम से जाना जाता है। छठ मैया का व्रत खासतौर पर महिलाओं द्वारा किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि छठ का व्रत रखने से संतान की लंबी आयु होती है और घर परिवार में सुख, समृद्धि बनी रहती है। छठ को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

8 जून को रवि प्रदोष व्रत, पढ़ें इसकी पावन कथा

Devshayani Ekadashi 2025 Date: देवशयनी एकादशी कब है 2025 में, यहां जानिए इसकी सही तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि

शनि की साढ़ेसाती हो या ढैय्या, ये शनिवार उपाय हर संकट करेंगे दूर, सुख से भर जाएगा जीवन

Ravi Pradosh Vrat June 2025: जून की इस तारीख को रखा जाएगा रवि प्रदोष व्रत, जान लें इसकी सही डेट और मुहूर्त

Ram Lakshman Dwadashi 2025: राम लक्ष्मण द्वादशी कब है, जानिए इसकी पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited