Chhath Puja Song: उग हे सूरज देव..., चैती छठ महापर्व के लोकप्रिय भोजपुरी गीत

Chaiti Chhath Ke Geet: छठ पर्व का नाम आते ही 'पहिले पहिल छठी मईया' से लेकर 'छठ करे आई' समेत तमाम गीत जहन में आने लगते हैं। या यूं कहें कि गीतों के बिना ये पर्व अधूरा सा लगता है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं छठ पर्व के शानदार गीतों का कलेक्शन।

Chaiti Chhath Ke Geet

Chaiti Chhath Ke Geet, Gana And Song (छठ के गाने): छठ का पर्व साल में दो बार मनाया जाता है एक बार चैत्र महीने में तो दूसरी बार कार्तिक महीने में। 12 अप्रैल 2024 से चैत्र महीने का छठ पर्व शुरू हो गया है जिसे चैती छठ के नाम से जाना जाता है। चैती छठ का महापर्व मुख्य रूप से बिहार, पूर्वांचल के कुछ इलाकों और नेपाल में मनाया जाता है। इस पर्व में भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। मान्यता है इस दौरान सूर्य देव की पूजा करने से छठी मैय्या प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा दृष्टि बरसाती हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं चैती छठ पर्व के सुपरहित गीत जो आपके अंदर उत्साह और जोश भर देंगे।

Chhath Ke Gane (छठ के गाने)

इस साल चैती छठ का महा पर्व 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा। इस पर्व के पहले दिन नहाय-खाय पूजा, दूसरे दिन खरना पूजा, तीसरे दिन शाम का अर्घ्य और चौथे दिन सुबह का अर्घ्य दिया जाता है।

पहिले पहिल छठी मईया गीत (Sharda Sinha Chhath Geet)

'पहिले पहिल छठी मईया' छठ महापर्व का सबसे लोकप्रिय गाना है जिसे शारदा सिन्हा के द्वारा गाया गया है। ये गाना हर साल छठ पर्व के मौके पर जरूर सुना जाता है।इस गाने में छठ पर्व का महत्व बताया गया है। यहां सुने ये गीत...
End Of Feed