Chaiti Chhath 2023 Puja Vidhi, Muhurat, Sandhya Arghya Time: आज है चैती छठ पर्व का तीसरा दिन, जानें सूर्य अर्घ्य मुहूर्त, विधि, सामग्री, मंत्र सबकुछ

Chaiti Chhath Puja 2023 Sandhya Arghya Time, Vidhi: महापर्व चैती छठ का आज तीसरा दिन है। इस दिन व्रती भूखे-प्यासे रहकर अस्ताचलगामी यानी डुबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे। फिर 28 मार्च को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना 36 घंटों का निर्जला व्रत खोलेंगे।

Chaiti Chhath Puja Vidhi: चैती छठ पर्व के तीसरे दिन की पूजा विधि जानें यहां

Chaiti Chhath Puja 2023: आज यानी 27 मार्च को चैती छठ पर्व का सबसे मुख्य दिन है। इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। फिर इसके अगले दिन सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन किया जाएगा। सूर्य देव की उपासना का ये महापर्व चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर सप्तमी तिथि तक रहता है। इस दौरान भगवान भास्कर यानी सूर्य देव की अराधना की जाती है। इस साल ये पर्व 25 मार्च से शुरू हुआ है और इसका समापन 28 मार्च को होगा। जानिए चैती छठ पर्व संध्या अर्घ्य मुहूर्त और विधि।

संबंधित खबरें

चैती छठ पर्व के तीसरे दिन विशेष भोग तैयार किया जाता है। जिममें ठेकुआ प्रसिद्ध है। प्रसाद बनाने के लिए एकै टौकरी तैयार की जाती है जिसमें फल और सभी प्रसाद सजाये जाते हैं। फिर इस टोकरी को व्रती तालाब, नदी या किसी घाट में लेकर जाते हैं और डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हुए उसकी पूजा करते हैं।

संबंधित खबरें

चैती छठ पूजा 2023 सूर्य अर्घ्य समय (Chaiti Chhath Puja 2023 Surya Arghya Time)

संबंधित खबरें
End Of Feed