Chaitra Navratri 2023: पंचक में होगा चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, जानें क्या रहेगा कलश स्थापना का मुहूर्त

Chaitra Navratri 2023 Date and Muhurat: होली (Holi) के बाद अब चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। ये हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक बेहद प्रमुख पर्व है। इसमें देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की उपासना की जाती है।

चैत्र नवरात्रि कब से हैं, जानें

Chaitra Navratri 2023 Date and Muhurat: चैत्र नवरात्रि हिंदुओं का बेहद खास त्योहार है जो पूरे नौ दिनों तक चलता है। ये चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरु होता है। इस दौरान 9 दिनों तक माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि अधर्म पर विजय का पर्व है।

चैत्र नवरात्रि इस साल पंचक के दौरान शुरु हो रही है। बता दें कि 19 मार्च से पंचक लग रहे हैं, जिसकी समाप्ति 23 मार्च को होनी है। इसी बीच 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है। हालांकि, चैत्र नवरात्रि बेहद शुभ और खास अवसर है। ऐसे में, इस पर पंचक का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसे में आप बेफिक्र होकर चैत्र नवरात्रि का त्योहार मना सकेंगे। तो आइए जानते हैं पंचक के दौरान कलश स्थापना कब की जाएगी और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या होगा।

चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त (Chaitra Navratri Kalash Sthapana 2023 Muhurat)

End Of Feed