Chaitra Navratri 2023: पंचक में होगा चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, जानें क्या रहेगा कलश स्थापना का मुहूर्त
Chaitra Navratri 2023 Date and Muhurat: होली (Holi) के बाद अब चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। ये हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक बेहद प्रमुख पर्व है। इसमें देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की उपासना की जाती है।
चैत्र नवरात्रि कब से हैं, जानें
चैत्र नवरात्रि इस साल पंचक के दौरान शुरु हो रही है। बता दें कि 19 मार्च से पंचक लग रहे हैं, जिसकी समाप्ति 23 मार्च को होनी है। इसी बीच 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है। हालांकि, चैत्र नवरात्रि बेहद शुभ और खास अवसर है। ऐसे में, इस पर पंचक का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसे में आप बेफिक्र होकर चैत्र नवरात्रि का त्योहार मना सकेंगे। तो आइए जानते हैं पंचक के दौरान कलश स्थापना कब की जाएगी और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या होगा।
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त (Chaitra Navratri Kalash Sthapana 2023 Muhurat)
चैत्र घटस्थापना- 22 मार्च 2023, बुधवार
घटस्थापना मुहूर्त - 06:23 AM से 07:32 AM
अवधि - 01 घण्टा 09 मिनट्स
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - 21 मार्च 2023 को रात्रि 10:52 बजे से
प्रतिपदा तिथि समाप्त - 22 मार्च 2023 को रात्रि 08:20 बजे तक
मीन लग्न प्रारम्भ - 22 मार्च 2023 को सुबह 06:23 बजे
मीन लग्न समाप्त -22 मार्च 2023 को सुबह 07:32 बजे
मां दुर्गा के नौ रूप: नवरात्रि के नौ दिन देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की उपासना की जाती है– नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और नौवें दिन सिद्धिदात्रि की पूजा की जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited