Chaitra Navratri 2024 Bhajan:चैत्र नवरात्रि में इन भजनों से मां दुर्गा को करें प्रसन्न, यहां देखें लिस्ट

Chaitra Navratri 2024 Bhajan: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के भजनों की बहार आती है। हर जगह मां के सुंदर-सुंदर भजन बजाए जाते। इस दौरान सारे लोग माता की भक्ति में खोए रहते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं माता रानी के प्यारे- प्यारे भजनों की लिस्ट।

Chaitra Navratri 2024 Bhajan

Chaitra Navratri 2024 Bhajan: इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। इसके साथ ही इसका समापन 17 अप्रैल को किया जाएगा। नवरात्रि में मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है। नवरात्रि के दौरान पूरा देश माता की भक्ति में लगा रहता है। नवरात्रि में हर जगह- जगह भजन कीर्तन होते रहते हैं। हर जगह पर माता के सुनहरे भजन सुनने को मिलते हैं। माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त माता को प्यारे- प्यारे गीत सुनाते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि के दौरान सबसे ज्यादा सुने जानें वाले मैया के भजन। यहां देखें भजन की लिस्ट और लिरिक्स।

Chaitra Navratri 2024 Bhajan (चैत्र नवरात्रि भजन लिरिक्स)

बारिशों की छम छम मेंबारिशों की छम छम में

बारिशों की छम छम में

तेरे दर पे आए हैं

मेहरावाली मेहरा कर दे

झोलियाँ सबकी भर दे

बिजली कड़क रही है

हम थम के आए है

मेहरावाली मेहरा कर दे

झोलियाँ सबकी भर दे

कोई बूढी माँ के संग आया

कोई तनहा हुआ तैयार

कोई आया भक्तो की टोली में

कोई पूरा परिवार

सबकी आँखे देख रही

कब पहुंचे तेरे द्वार

छोटे छोटे बच्चो को

संग लेकर आए है

बारिशों की छम छम में

तेरे दर पे आए है

मेहरावाली मेहरा कर दे

झोलियाँ सबकी भर दे

काली घनघोर घटाओ से

जम जम कर बरसे पानी

आगे बढ़ते ही जाना है

भक्तो ने यही है ठानी ।

सबकी आस यही है

के मिल जाए तेरा प्यार

भीगी भीगी पलकों पर

सपने सजाए है

बारिशों की छम छम में

तेरे दर पे आए है

मेहरावाली मेहरा कर दे

झोलियाँ सबकी भर दे

तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे

रहते है लगे मेले

मीठा फल वो ही पाते है

जो तकलीफे झेले

दुःख पाकर ही सुख मिलता है

भक्ति का ये सार

मैया तेरे दरश के

दिवाने आए हैं

बारिशों की छम छम में

तेरे दर पे आए है

मेहरावाली मेहरा कर दे

झोलियां सबकी भर दे

रिम झिम ये बरस रहा पानी

अमृत के लगे समान

इस अमृत में भीगे पापी

तो बन जाए इंसान

कर दे मैया रानी कर दे

हमपे भी उपकार

हमने भी जयकारे

जम जम के लगाए है

बारिशों की छम छम में

तेरे दर पे आए है

मेहरावाली मेहरा कर दे

झोलियाँ सबकी भर दे

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती हैतेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,

मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है

जिंदगी मिलती है रोतों को हंसी मिलती है

End Of Feed