Chaitra Navratri 2024 Bhajan:चैत्र नवरात्रि में इन भजनों से मां दुर्गा को करें प्रसन्न, यहां देखें लिस्ट
Chaitra Navratri 2024 Bhajan: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के भजनों की बहार आती है। हर जगह मां के सुंदर-सुंदर भजन बजाए जाते। इस दौरान सारे लोग माता की भक्ति में खोए रहते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं माता रानी के प्यारे- प्यारे भजनों की लिस्ट।
Chaitra Navratri 2024 Bhajan
Chaitra Navratri 2024 Bhajan: इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। इसके साथ ही इसका समापन 17 अप्रैल को किया जाएगा। नवरात्रि में मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है। नवरात्रि के दौरान पूरा देश माता की भक्ति में लगा रहता है। नवरात्रि में हर जगह- जगह भजन कीर्तन होते रहते हैं। हर जगह पर माता के सुनहरे भजन सुनने को मिलते हैं। माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त माता को प्यारे- प्यारे गीत सुनाते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि के दौरान सबसे ज्यादा सुने जानें वाले मैया के भजन। यहां देखें भजन की लिस्ट और लिरिक्स।
बारिशों की छम छम मेंबारिशों की छम छम में
बारिशों की छम छम में
तेरे दर पे आए हैं
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियाँ सबकी भर दे
बिजली कड़क रही है
हम थम के आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियाँ सबकी भर दे
कोई बूढी माँ के संग आया
कोई तनहा हुआ तैयार
कोई आया भक्तो की टोली में
कोई पूरा परिवार
सबकी आँखे देख रही
कब पहुंचे तेरे द्वार
छोटे छोटे बच्चो को
संग लेकर आए है
बारिशों की छम छम में
तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियाँ सबकी भर दे
काली घनघोर घटाओ से
जम जम कर बरसे पानी
आगे बढ़ते ही जाना है
भक्तो ने यही है ठानी ।
सबकी आस यही है
के मिल जाए तेरा प्यार
भीगी भीगी पलकों पर
सपने सजाए है
बारिशों की छम छम में
तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियाँ सबकी भर दे
तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे
रहते है लगे मेले
मीठा फल वो ही पाते है
जो तकलीफे झेले
दुःख पाकर ही सुख मिलता है
भक्ति का ये सार
मैया तेरे दरश के
दिवाने आए हैं
बारिशों की छम छम में
तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियां सबकी भर दे
रिम झिम ये बरस रहा पानी
अमृत के लगे समान
इस अमृत में भीगे पापी
तो बन जाए इंसान
कर दे मैया रानी कर दे
हमपे भी उपकार
हमने भी जयकारे
जम जम के लगाए है
बारिशों की छम छम में
तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियाँ सबकी भर दे
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती हैतेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है
जिंदगी मिलती है रोतों को हंसी मिलती है
इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है
हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है
बजते सितारों से मीठी पुकारो से
गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से
मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घुमे
ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है
मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है
करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है
सुख-दुख बँटाती है अपना बनाती है
मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है
रक्षा करती है भक्त अपने की
बात सच्ची करती उनके सपनो की
सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है
तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है
रोता हुआ आये जो हंसता हुआ जाता है
मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है
किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को
करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को
पाप कट जाये चरण छूने से
महकती है दुनिया मां धुने से
फिर तो मां ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरो वाली मैया
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरो वाली मैया
अपना मुझे बना ले ए मेहरोँ वाली मैया,
सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ भव सिंधु तारी हो,
फँसी मझधार में नैया को भी, पल में उबारी हो,
ना जानें कौन ऐसी भूल, मुझसे हो गयी मैया,
तुम अपने इस बालक को माँ, मन से बिसारी हो,
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैयां,
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैयां,
दर्शन को मेरी अखिया कब से तरस रही हैं,
सावन के जैसे झर झर अखियाँ बरस रही हैं,
दर पे मुझे बुला ले, ए शेरों वाली मैया,
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैयां,
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैयां,
आतें हैं तेरे दर पे, दुनियां के नर और नारी,
सुनती हो सब की विनती, मेरी मैया शेरों वाली,
मुझ को दरश दिखा दे, ए मेहरों वाली मैया,
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैयां,
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैयां,
शर्मा पे मेरी मैया दृष्टि दया की कर माँ,
चरणोँ की धूल देकर लख्खा की झोली भर माँ,
मरते को अब जीलादे ए शेरों वाली मैया,
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैयां,
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैयां,
दया करो मां दया करो भजन लिरिक्सदया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।
देर भई बड़ी देर भई
यूँ ना देर लगाया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।
मुद्दत हो गई हाथ पसारे,
अभी सुनी फरियाद नहीं,
अभी सुनी फ़रियाद नहीं,
माँ जग जननी इन बच्चो की,
आई तुम्हे क्यों याद नहीं,
आई तुम्हे क्यों याद नहीं,
हम हैं बड़े कमजोर,
हम हैं बड़े कमजोर,
हमारा सब्र ना यूँ,
आज़माया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।
धुनि रमाई अलख जगाई,
बिगड़ी बना दो बात माँ,
बिगड़ी बना दो बात माँ,
अष्टभुजी माँ बच्चो के सर,
कोई तो रखदो हाथ माँ,
कोई तो रखदो हाथ माँ,
जीते हैं जो तेरे सहारे
ओ जीते हैं जो तेरे सहारे
उनको ना तड़पाया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो।
सच्चे मन से चिंता हरनी
हम तो पुकारे जायेंगे
हम तो पुकारे जायेंगे
तुही सुनेगी तुजे कहेंगे
झोली यही फैलायेंगे
झोली यही फैलायेंगे
छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे
हो छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे
चाहे हमें ठुकराया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो।
देर भाई बड़ी देर भाई
युं ना देर लगाया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो।करो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited