Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि कब है 2024 में? इस से शुरू होता है हिंदुओं का नया साल
Chaitra Navratri 2024: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है। पंचांग अनुसार ये नवरात्रि प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती हैं और इसका समापन रामनवमी के दिन होता है। जानिए 2024 में चैत्र नवरात्रि कब हैं।
Chaitra Navratri 2024
Chaitra Navratri 2024 Dates (नवरात्रि की तिथि व मुहूर्त)
पहला चैत्र नवरात्र (09 अप्रैल 2024, मंगलवार): मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
दूसरा चैत्र नवरात्र (10 अप्रैल 2024, बुधवार): मां ब्रह्मचारिणी पूजा
तीसरा चैत्र नवरात्र (11 अप्रैल 2024, गुरुवार): मां चंद्रघंटा पूजा
चौथा चैत्र नवरात्र (12 अप्रैल 2024, शुक्रवार): मां कुष्मांडा पूजा
पांचवां चैत्र नवरात्र (13 अप्रैल 2024, शनिवार): मां स्कंदमाता पूजा
छठा चैत्र नवरात्र (14 अप्रैल 2024, रविवार): मां कात्यायनी पूजा
सातवां चैत्र नवरात्र (15 अप्रैल 2024, सोमवार): मां कालरात्रि पूजा
आठवां चैत्र नवरात्र (16 अप्रैल 2024, मंगलवार): मां महागौरी पूजा और दुर्गा महा अष्टमी पूजा
नौवां चैत्र नवरात्र (17 अप्रैल 2024, बुधवार): मां सिद्धिदात्री पूजा, महा नवमी और रामनवमी
नवरात्रि का दसवां दिन (18 अप्रैल 2024, गुरुवार): दुर्गा प्रतिमा विसर्जन
Navratri Significance (नवरात्रि का महत्व)
नवरात्रि के नौ दिन देवी दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है। ये नौ दिन किसी नए या मांगलिक कार्य को करने के लिए शुभ माने जाते हैं। नवरात्रि सनातन धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक है जिसे हर कोई अत्यंत श्रद्धा के साथ मनाता है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में देवी दुर्गा की विधि विधान पूजा करने से माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है। माता दुर्गा के कई भक्त देवी को प्रसन्न करने के लिए पूरे नवरात्रि उपवास रखते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited