Chaitra Navratri 2024 Havan Mantra Vidhi: चैत्र नवरात्रि में घर में करें इस तरह से हवन, जानें मंत्र और विधि और महत्व

Chaitra Navratri 2024 Havan Mantra Vidhi: चैत्र नवरात्रि की पूजा के दौरान हवन करने की भी परंपरा है। ऐसा माना जाता है कि हवन के बिना नवरात्रि की पूजा पूरी नहीं होती है। ऐसे में आइए जानते हैं हवन विधि और मंत्र के बारे में।

Havan Mantra

Havan Mantra

Chaitra Navratri 2024 Havan Mantra Vidhi: चैत्र नवरात्रि का त्योहार माता रानी की भक्ति और पूजा के लिए समर्पित है। इस दौरान मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि में जैसे अखंड ज्योत जलाने और जौ बोने का विधान है। उसी तरह हवन करने का भी विधान है। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर खासतौर पर हवन किया जाता है। हालांकि आप चाहें तो नवरात्रि के नौ दिनों तक भी हवन कर सकते हैं। शास्त्रों में हवन का बहुत महत्व बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान हवन करने से साधक के घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और उसका घर सुख, समृद्धि से भरा रहता है। ऐसे में आइए जानते हैं यहां हवन मंत्र और पूजा विधि के बारे में।

Maa Durga Ke 108 Naam

चैत्र नवरात्रि हवन विधि (Chaitra Navratri Havan Vidhi)
  • हवन के लिए किसी उपयुक्त स्थान पर 8 पत्थर रखकर एक हवन कुंड बनाएं।
  • आप चाहें तो बाजार से बना-बनाया हवन कुंड भी ला सकते हैं।
  • कुंड के पास एक अखंड दीपक जलाएं और उस पर स्वास्तिक बनाएं।
  • अब हवन कुंड में आम की लकड़ी से अग्नि प्रज्वलित करें।
  • उसमें , शहद, घी, लकड़ी आदि अर्पित करें।
  • मंत्रोच्चारण के साथ हवन कुंड की अग्नि को आहुति देते जाएं।

नवरात्रि हवन मंत्र (Navratri Havan Mantra)
  • ॐ आग्नेय नम: स्वाहा
  • ॐ गणेशाय नम: स्वाहा।
  • ॐ दुर्गाय नम: स्वाहा
  • 'ॐ पूर्णमद: पूर्णमिदम् पुर्णात पूण्य मुदच्यते, पुणस्य पूर्णमादाय पूर्णमेल विसिस्यते स्वाहा।'
  • ॐ गौरियाय नम: स्वाहा

Navratri Mata Rani Ke Bhajan

Havan Samagri List (हवन सामग्री लिस्ट)हवन कुंड

जौ

तिल

घी

आम की लकड़ी

नारियल

धूप, दीप

शहद

रूई

कपूर

लोबान

कलावा

मिठाई

पान के पत्ते

नवरात्रि में हवन का महत्व (Chaitra Navratri Havan Importance)नवरात्रि के दौरान हवन का अपना महत्व है। ऐसा माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति नौ दिनों तक व्रत रखता है और देवी मां के विभिन्न रूपों की पूजा करता है, तो अष्टमी या नवमी तिथि को हवन करना अनिवार्य माना जाता है। हवन न केवल घर में सौभाग्य और समृद्धि लाता है, बल्कि आसपास के क्षेत्र को भी शुद्ध करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited