Chaitra Navratri 2024 Kab Hai: कब से शुरू है चैत्र नवरात्रि, जानिए इस दौरान क्या करें क्या नहीं

Chaitra Navratri 2024 Kab Hai: चैत्र नवरात्रि का त्योहार की शुरुआत हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। इस दौरान कुछ कामों को करना चाहिए और कुछ कामों को करने की मनाही होती है। ऐसे में आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि के दौरान क्या करें क्या नहीं।

Chaitra Navratri 2024

Chaitra Navratri 2024

Chaitra Navratri 2024 Kab Hai: सनातन परंपरा में नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व है। साल में पूरे चार नवरात्रि के पर्व मनाये जाते हैं। जिसमे से दो गुप्त नवरात्रि तो दो मुख्य नवरात्रि होती है। शास्त्रों में चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि को विशेष माना गया है। चैत्र नवरात्रि का पर्व पूरे देश में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दौरान माता के भक्त माता रानी के पूरे विधि- विधान से पूजा करते हैं। साधक नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के नौ रूपों को पूजते हैं। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के समय मां धरती लोक पर आती हैं और अपने भक्तों की सारी मनोकामना की पूर्ति करती हैं। इस बार मां घोड़े की सवारी करके धरती पर आ रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है और इस समय में क्या करें क्या नहीं।

Chaitra Navratri 2024 Kab Hai (चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है 2024)हर साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। इस साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 8 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट पर हो रहा है। वहीं इस तिथि का समापन 9 अप्रैल को रात 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि की आरंभ 9 अप्रैल से होगा।

चैत्र नवरात्रि में क्या करें (What to do in Chaitra Navratri)
  • चैत्र नवरात्रि के दौरान अपने घर के मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें और सुबह शाम विधिवत पूजा करें।
  • नवरात्रि के दौरान संभव हो तो पूरे नौ दिन का व्रत रखें।
  • चैत्र नवरात्रि के समय किसी भी नारी का अपमान ना करें।
  • नवरात्रि में मां दुर्गा का हर रोज श्रृंगार करें और अष्टमी तिथि के दिन मां को सुहाग का सामान अर्पित करें।
  • नवरात्रि के समय में अखंड ज्योत जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है, इसलिए इस समय में अखंड ज्योत जलाएं।

चैत्र नवरात्रि में क्या ना करें (What not to do in Chaitra Navratri)
  • चैत्र नवरात्रि के दौरान लहसन, प्याज और मांस की सेवन ना करें।
  • इस समय में भूलकर भी मदिरापान ना करें।
  • नवरात्रि के समय में नाखून, बाल ,दाढ़ी नहीं कटवाना वर्जित माना गया है।
  • चैत्र नवरात्रि का व्रत रखने वाले साधक को नौ दिनों तक चमड़ी के चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलाते हैं तो आप अपने घर को छोड़कर ना जाएं।

चैत्र नवरात्रि महत्व (Chaitra Navratri Significance 2024)

शास्त्रों में चैत्र नवरात्रि के व्रत का खास महत्व है। चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इसी के साथ सूर्य ग्रह सारी 12 राशियों का चक्कर लगा के फिर से मेष राशि में प्रवेश करते हैं। ऐसा माना जाता है कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता आदिशक्ति प्रकट हुई थी। इसी के साथ ही इसी दिन भगवान बह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। इस दौरान देवी मां की पूजा करने से भक्तों को उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited