Chaitra Navratri 2024 Puja Vidhi In Hindi: चैत्र नवरात्रि में कैसे करें मां अंबे की पूजा, यहां पढ़ें सरल विधि

Chaitra Navratri 2024 Puja Vidhi In Hindi (चैत्र नवरात्रि पूजा विधि, मंत्र): चैत्र नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की उपासना की जाती है। जिसमें पहले दिन की पूजा सबसे विशेष होती है। यहां जानिए चैत्र नवरात्रि की पूजा विधि विस्तार से।

chaitra navratri puja vidhi

Chaitra Navratri Puja Vidhi In Hindi

Chaitra Navratri 2024 Puja Vidhi In Hindi (चैत्र नवरात्रि पूजा विधि, मंत्र): चैत्र नवरात्रि में माता रानी की पूजा कैसे करें? अगर आप भी इस चीज को लेकर परेशान हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। बता दें चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। जैसे नवरात्रि पूजन से पहले स्नान कर साफ वस्त्र धारण कर लेने चाहिए। संभव हो तो नवरात्रि के हर दिन के हिसाब से जो रंग होते हैं उन रंगों के कपड़े पहनकर ही माता की उपासना करें। पूजन के समय माता के मंत्रों का जाप जरूर करें। अब जानते हैं नवरात्रि पूजन की पूरी विधि।

कलश स्थापना मुहूर्त 2024

चैत्र नवरात्रि पूजा विधि (Chaitra Navratri Puja Vidhi)

नवरात्रि के पहले दिन करें घटस्थापना: नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की जाती है। इसके अलावा इस दिन जौ भी बोए जाते हैं और कई लोग इस दिन से माता की अखंड ज्योति भी जलाते हैं। जो पूरे नौ दिनों तक जलती रहती है। नवरात्रि घटस्थापना की विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें

माता रानी की पूजा विधि (Mata Rani Ki Puja Vidhi)

  • नवरात्रि के प्रत्येक दिन सुबह जल्दी उठें और सभी कार्यों से निवृत्त होकर स्नान करें।
  • स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • नवरात्रि के पहले दिन व्रत का संकल्प लें और साथ में घटस्थापना करें।
  • इसके बाद माता के लिए आसन तैयार करें और माता रानी की मूर्ति या तस्वीर उस पर स्थापित कर दें।
  • माता को श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं।
  • टीका लगाकर फूल चढ़ाएं।
  • माता के समक्ष देसी घी का दीपक जलाएं।
  • फिर माता रानी के मंत्रों का जाप करें।
  • संभव हो तो जिस दिन जिस देवी की पूजा होती है उनके मंत्रों का भी जाप करें।
  • माता रानी को उनका पसंदीदा भोग लगाएं।
  • नवरात्रि की व्रत कथा सुनें।
  • अंत में माता रानी की आरती उतारें और भोग सभी में बांट दें।
माता रानी की पूजा के समय जरूर करें ये काम

अगर माता रानी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो पूजन के समय दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करें। साथ ही माता की भजन स्तुति भी करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited