Chaitra Navratri 2024 Date: कब से शुरू है चैत्र नवरात्रि ? जानें कब मनाई जाएगी महाअष्टमी और राम नवमी

Chaitra Navratri 2024 Date And Time In Hindi: चैत्र नवरात्रि का प्रांरभ चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है और इसकी समाप्ति चैत्र शुक्ल नवमी पर होती है। यहां जानिए इस साल चैत्र नवरात्रि कब से कब तक रहेगी।

chaitra navratri 2024 start date

Chaitra Navratri 2024 Start Date

Chaitra Navratri Kab Se Shuru Hai 2024 (चैत्र नवरात्रि 2024 तिथि व मुहूर्त): चैत्र नवरात्रि का पर्व हिंदुओं के लिए खास महत्व रखता है। जिसकी शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होती है और समाप्ति नवमी तिथि पर। इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है और इसकी समाप्ति 17 अप्रैल को होगी। चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी (Chaitra Navratri 2024 Ashtami) 16 अप्रैल को मनाई जाएगी तो वहीं महानवमी (Maha Navami 2024) यानी राम नवमी (Ram Navami 2024 Date) 17 अप्रैल को पड़ेगी। अब जानिए चैत्र नवरात्रि की सभी तिथियां और घटस्थापना मुहूर्त।

Chaitra Navratri 2024 Ghatasthapana Muhurat (चैत्र नवरात्रि 2024 घटस्थापना मुहूर्त)

घटस्थापना मुहूर्त - 06:02 AM से 10:16 AM

घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - 11:57 AM से 12:48 PM

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - 08 अप्रैल 2024 को 11:50 PM बजे

प्रतिपदा तिथि समाप्त - 09 अप्रैल 2024 को 08:30 PM बजे

वैधृति योग प्रारम्भ - 08 अप्रैल 2024 को 06:14 PM बजे

वैधृति योग समाप्त - 09 अप्रैल 2024 को 02:18 PM बजे

Chaitra Navratri 2024 Dates (चैत्र नवरात्रि 2024 तिथियां)

नवरात्रि दिनतिथितारीखअनुष्ठान
नवरात्रि पहला दिनप्रतिपदा9 अप्रैल 2024, मंगलवारमां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
नवरात्रि दूसरा दिनद्वितीया10 अप्रैल 2024, बुधवारमाँ ब्रह्मचारिणी पूजा
नवरात्रि तीसरा दिनतृतीया11अप्रैल 2024, गुरुवारमाँ चंद्रघटिका पूजा
नवरात्रि चौथा दिनचतुर्थी12 अप्रैल 2024, शुक्रवारमाँ कुष्मांदा पूजा
नवरात्रि पांचवां दिनपंचमी13 अप्रैल 2024, शनिवारमाँ स्कंधमाता पूजा
नवरात्रि छठा दिनषष्ठी14 अप्रैल 2024, रविवारमाँ कात्यायनी पूजा
नवरात्रि सातवां दिनसप्तमी15 अप्रैल 2024, सोमवारमाँ काळरात्री पूजा
नवरात्रि आठवां दिनअष्टमी16 अप्रैल 2024, मंगलवारमाँ महागौरी
नवरात्रि नौवां दिननवमी17 अप्रैल 2024,बुधवारमां सिद्धीदात्री, नवरात्र पारणा, रामनवमी

Chaitra Navratri Significance (चैत्र नवरात्रि महत्व)

नवरात्रि के नौ दिन भक्तजन मां दुर्गा को खुश करने के लिए उनके नौ रूपों की विधि-विधान पूजा-अर्चना करते हैं। एक साल में कुल चार बार नवरात्रि आते हैं जो इस प्रकार हैं- चैत्र नवरात्र, आषाढ़ नवरात्र, आश्विन नवरात्र और माघ नवरात्र। लेकिन सबसे ज्यादा महत्व चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि का माना जाता है। माना जाता है कि जो भक्त नवरात्रि में मां दुर्गा की सच्चे मन से अराधना करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited