Chaitra Navratri 2024: प्याज, लहसुन समेत नवरात्रि के 9 दिन क्या नहीं खाना चाहिए? जानें यहां

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के नौ दिन हिदू धर्म में बेहद पावन होते हैं। इन 9 दिनों में लोग मां दुर्गा की आराधना करते हैं, व्रत-उपवास करते हैं। वहीं, जो लोग व्रत नहीं रख पाते हैं, वो भी कुछ खास नियमों का पालन करते हैं। आइये जानते हैं कि नवरात्रि के दौरान क्या-क्या नहीं खाना चाहिए।

What Not To Eat During 9 Days Of Navratri
Chaitra Navratri 2024: कल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। इस साल 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक, नवरात्रि का पर्व सेलिब्रेट किया जाएगा। पूरे 9 दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना की जाएगी। इस दौरान घरों में पूजा-पाठ के साथ अखंड ज्योत भी जलाई जाती है। ऐसे में जो लोग व्रत में हों वो तो अपने खान-पान का ध्यान रखते ही हैं, साथ ही जो व्रत नहीं कर सकते हैं वो भी कुछ खास नियमों का सख्ती से पालन करते हैं। ऐसे में अगर आप इस कंफ्यूजन में हैं कि आप व्रत नहीं कर रहे हैं लेकिन आपको नवरात्रि में कौन-कौन सी चीजें नहीं खानी चाहिए, तो इस कंफ्यूजन का आज हम आपके लिए जवाब लेकर आए हैं।

नवरात्रि के 9 दिन क्या-क्या नहीं खाना चाहिए?

1) नवरात्रि के दिनों में हिंदु धर्म के लोगों को भूलकर भी शराब, पान, तंबाकु का सेवन नहीं करना चाहिए।
2) नवरात्रि के 9 दिनों तक गलती से भी अंडा या किसी भी तरह का मांसाहार भोजन नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से माता रानी आपके घर से मुंह मोड़ सकती हैं।
3) भूलकर भी नवरात्रि के दिनों में प्याज, लहसुन नहीं खाना चाहिए।
End Of Feed