Chaitra Navratri 2025 Puja Samagri: आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, जान लें माता रानी की पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा

Chaitra Navratri 2025 Puja Samagri (चैत्र नवरात्रि पूजा सामग्री): चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। इस दौरान माता रानी की पूजा में माता की प्रतिमा, लाल चुनरी, नारियल, रंगोली, हल्दी समेत कई सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी। यहां चेक करें नवरात्रि पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट।

chaitra navratri puja samagri

Chaitra Navratri 2025 Puja Samagri List In Hindi

Chaitra Navratri 2025 Puja Samagri (चैत्र नवरात्रि पूजा सामग्री): चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलता है। इस साल ये त्योहार 30 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है और इसका समापन 6 अप्रैल 2025 को होगा। नवरात्रि के पहले दिन से हिंदुओं के नए साल की शुरुआत भी हो जाती है। इसके अलावा पहले नवरात्र के दिन युगादी, गुड़ी पड़वा और झूलेलाल जन्यती जैसे प्रमुख पर्व भी मनाए जाते हैं। नवरात्रि के पहले दिन कई सारे अनुष्ठान भी किए जाते हैं। इस दिन भक्तजन घर में माता की चौकी सजाते हैं और शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करते हैं। साथ ही अखंड ज्योति भी जलाते हैं। चलिए आपको बताते हैं नवरात्रि पूजा में किन-किन सामग्री की जरूरत पड़ेगी।

Chaitra Navratri Vrat Vidhi

चैत्र नवरात्रि पूजा सामग्री लिस्ट (Chaitra Navratri Puja Samagri List)

  • चैत्र नवरात्र के लिए मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर
  • चौकी में बिछाने के लिए लाल रंग का कपड़ा
  • बंदनवार
  • आसन
  • चौकी
  • मौली
  • रोली
  • कमलगट्टा
  • शहद
  • शक्कर
  • दीपक
  • घी
  • अगरबत्ती
  • वस्त्र
  • दही
  • सिंदूर
  • पान
  • सुपारी
  • लौंग
  • बताशा
  • हल्दी की गांठ
  • नैवेध
  • जावित्री
  • नारियल जटा वाला
  • सूखा नारियल
  • पंचमेवा
  • गंगाजल
  • नवग्रह पूजन के लिए चावल
  • पूजा की थाली
  • सोलह श्रृंगार (बिंदी, चूड़ी, तेल, कंघी, शीशा आदि)
  • थोड़ी पीसी हुई हल्दी

माता रानी के श्रृंगार की लिस्ट (Mata Rani Sringar List)

चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की श्रंगार सामग्री में लाल चुनरी, इत्र, चोटी, गले के लिए माला या मंगलसूत्र, लाल चूड़ियां, बिछिया, पायल, नेल पेंट, लिपस्टिक, सिंदूर, शीशा, चोटी के लिए बैंड, नथ, गजरा, बिंदी, काजल, मेहंदी, महावर, मांग टीका, कान की बाली, कंघी, शीशा आदि चीजें जरूर शामिल करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited