चैत्र नवरात्रि व्रत विधि 2025: माता रानी का व्रत कैसे रखा जाता है? यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका

चैत्र नवरात्रि व्रत विधि (Chaitra Navratri Ka Vrat Kaise Rakhe): चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व इस साल 30 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहा है जो 6 अप्रैल 2025 तक चलेगा। जानिए इस व्रत की विधि क्या है।

Chaitra Navratri 2025 Vrat Vidhi

Chaitra Navratri Vrat Vidhi In Hindi

चैत्र नवरात्रि व्रत विधि (Chaitra Navratri Ka Vrat Kaise Rakhe): सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि के व्रत की बड़ी महिमा बताई जाती है। कोई पहला और आखिरी नवरात्र का व्रत रखता है तो कोई पूरे नवरात्र व्रत रहता है। ये आपकी इच्छा है कि आप नवरात्र के कितने व्रत रखना चाहते हैं। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि माता रानी का व्रत कैसे रखते हैं? इस व्रत में क्या खाते हैं? इसके नियम और विधि क्या है? चलिए इन सभी चीजों के बारे में आपको विस्तार से यहां बताते हैं।

चैत्र नवरात्रि व्रत टाइम 2025 (Chaitra Navratri Vrat Time 2025)

चैत्र नवरात्रि का व्रत इस साल 30 मार्च से 6 अप्रैल तक रखा जाएगा। वहीं जो लोग नवरात्रि में सिर्फ दो दिन व्रत रहते हैं वो पहला व्रत 30 मार्च को रखेंगे तो वहीं दूसरा व्रत 4 या फिर 5 अप्रैल को रखेंगे। दरअसल जो लोग अष्टमी पूजते हैं वो 4 अप्रैल को व्रत रखकर 5 अप्रैल को अष्टमी की पूजा कर अपना व्रत खोलेंगे। वहीं जो लोग नवमी पूजते हैं वो 5 अप्रैल को व्रत रख 6 अप्रैल के दिन कन्या पूजन करने के बाद अपना व्रत खोलेंगे।

जब सनातन की शक्ति के आगे झुक गया था औरंगजेब, खुद करवाया भव्य मंदिर का निर्माण, मौजूद है लिखित सबूत

चैत्र नवरात्रि व्रत में विधि (Chaitra Navratri Vrat Vidhi)

  • चैत्र नवरात्रि व्रत में अन्न का सेवन नहीं किया जाता।
  • नवरात्रि में व्रत वाला भोजन करना होता है।
  • इस व्रत में सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन कई लोग इस व्रत में किसी भी तरह के नमक का सेवन नहीं करते।
  • नवरात्रि व्रत रख रहे हैं तो घर में प्यार और लहसुन न लाएं।
  • व्रत रखने वाले सुबह-शाम माता की पूजा जरूर करें।
  • व्रत के पारण से पहले कन्याओं को भोजन जरूर कराना चाहिए।
  • इस व्रत का पारण कोई अष्टमी तो कोई नवमी में करता है।

चैत्र नवरात्रि व्रत में क्या ना करें (Navratri Vrat Me Kya Na Kare)

चैत्र नवरात्रि के व्रत में किसी भी महिला का अपमान न करें। गलती से भी प्याज-लहसुन का सेवन न करें। किसी पर गुस्सा न निकालें। जानवरों को परेशान न करें। किसी के लिए बुरा न बोलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited