Chaitra Navratri और Hindu Nav Varsh पर रोग पंचक का साया, जानें घटस्थापना मुहूर्त से लेकर देश-दुनिया पर इसका क्या पड़ेगा प्रभाव

Chaitra Navratri, Hindu New Year 2023 Start In Panchak: इस बार चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) रोग पंचक में शुरू हो रहे हैं। आम तौर पर पंचक का नवरात्रि पर प्रभाव कम ही होता हैं लेकिन इस वर्ष पंचक की निर्माण के साथ साथ और गृह नक्षत्रों की स्तिथि के सामायिक विश्लेषण से ये समय बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है।

चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष 2023 पर पंचक का साया, क्या होगा असर

सिद्धार्थ एस कुमार, अंक ज्योतिषचार्य

नवरात्रि का पर्व हमारे जीवन में काफी अहमियत रखता हैं। हर वर्ष में पांच नवरात्रि होती हैं - चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri), शारदीय नवरात्रि, पौष, माघ और आसाढ़ नवरात्रि। इन नवरात्रि में से चार नवरात्रि (माघ, चैत्र, आषाढ, और शारदीय नवरात्रि) प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है वही पौष नवरात्रि (शाकम्भरी नवरात्रि) अष्टमी तिथि से शुरू हो कर पूर्णिमा तक मनाया जाता हैं।

चैत्र नवरात्रि और नव वर्ष (Chaitra Navratri And Hindu Nav Varsh 2023)

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा (प्रथम) तिथि से शुरू होता है। इस वर्ष ये तिथि (उदय तिथि अनुसार) , २२ मार्च २०२३ को पर रहा हैं और उसी दिन से नवरात्रि की शुरुआत मानी जायेगी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही हिन्दू नव वर्ष (चंद्र वर्ष) की शुरुआत मानी जाती है। इस नव चंद्र वर्ष की शुरुआत , बुधवार से हो रही हैं इसीलिए इस वर्ष का राजा बुध देव को माना गया है। नए वर्ष का राजा बुध देव होने की वजह से वाणी से जुड़े कार्यक्षेत्र में लाभ देखा जा सकता है। साथ ही साथ इस वर्ष अनुमान से अधिक बारिश हो सकती हैं।

End Of Feed