Chaitra Navratri Bhajan 2024: चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है....यहां देखें पूरा लिरिक्स हिंदी में।

Chaitra Navratri Bhajan 2024: नवरात्रि के दिन मां दुर्गा को समर्पित होते हैं। इस दौरान मां की पूरे विधि- विधान पूजा की जाती है। इस समय में नवरात्रि माता के भक्त माता की भक्ति में डूबे रहते हैं। नवरात्रि में मां के प्यारे-प्यारे भजन सुने जाते हैं। यहां देखें लिरिक्स।

Chaitra Navratri Bhajan

Chaitra Navratri Bhajan 2024: इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 को शुरू होगा। इसका समापन 17 अप्रैल को होगा। नवरात्रि का पर्व पूरे देश में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दौरान माता के भक्त माता की भक्ति में मग्न होते हैं और माता की विधिवत पूजा करते हैं। ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के समय में मां धरतीलोक पर आती हैं और अपने भक्तों की सारी मुराद पूरी करेती हैं। नवरात्रि में मां के भजन बहुत सुने जाते हैं। ऐसे में यहां देखें मां के प्रसिद्ध चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लिरिक्स।

चलो बुलावा आया है भजन लिरिक्स (Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne bulaya Hai)

चलो बुलावा आया है ,

माता ने बुलाया है ।

ऊँचे परवत पे रानी माँ ,

ने दरबार लगाया है ।।

सारे जग का एक ठिकाना ,

सारे गम के मारों का ।

रस्ता देख रही है माता ,

अपनी आँख के तारों का ।

मस्त हवाओं का एक झोंका ,

ये संदेशा लाया है ।

चलो बुलावा।

..

जय माता दी कहते जाओ ,

आने जाने वालों को ।

चलते जाओ तुम मत देखो ,

अपने पाँव के छालों को ।

जिसने जितना दर्द सहा है ,

उतना चैन भी पाया है ।

चलो बुलावा।

..

वैष्णों देवी के मन्दिर में ,

लोग मुरा दें पाते हैं ।

रोते – रोते आते हैं ,

हँसते – हँसते जाते हैं ।

मैं भी मांग के देखू जिसने ,

जो मांगा वो पाया हैं ।

चलो बुलावा।

..

मैं भी तो एक माँ हू ,

माँ ही को पहचाने ।

बच्चों का दुख क्या होता है ,

और कोई ये क्या जाने ।

तरे दर पे आ के मैया ,

जो चाहा वो पाया है ।

चलो बुलावा।

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed