Navratri Mata Bhajan Lyrics: चैत्र नवरात्रि पर गाएं माता के भजन, माता रानी के भजन लिरिक्स यहां देखें
Navratri Mata Bhajan Lyrics: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। नवरात्रि में माता की भक्ति में पूरा देश डूबा रहता है। इस दौरान माता के भक्त माता रानी के भजन सुनते हैं। ऐसे में यहां देखें माता रानी के भजन लिरिक्स हिंदी में।
Navratri Mata Bhajan Lyrics
माता रानी के भजन लिरिक्स (Mata Bhajan Lyrics)
अंगना पधारो महारानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है
मंदिर में मैया के आसन लगो है
आसन पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
रोगी को काया दे निर्धन को माया
बांझन पे किरपा ललन घर आया
मोरी मैया शारद मैया बड़ी वरदानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
मैहर में ढुंढी डोंगरगढ़ में ढुंढी
कलकत्ता कटरा जालंधर में ढुंढी
विजराघव गढ़ देखनी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
मैया को भार संभाले रे पंडा
हाथो में जिनके भवानी के झंडा
झेंडा पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
महिमा तुम्हारी भगत जोभी गाये
हम भी तो मैया के चरणन में आये
कर दो मधुर मोरी वाणी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे एक अँधा पुकार रहा
मैया अंधे को आंखे दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे कोढ़ी पुकार रहा
मैया कोढ़ी को काया दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे निर्धन पुकार रहा
मैया निर्धन को माया दो उसे तेरा ही सहरा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे बाँझन पुकार रही
मैया बाँझन को बेटा दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैयाजी के द्वारे पे एक कन्या पुकारी रही
मैया कन्या को वर घर दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे तेरे भगत पुकार रहे
मैया भगतो को दर्शन दो उन्हें तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया शेर पे चढ़के आजा
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा जल है चढ़ाना,
तेरे पूछे भगत जन गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा दीप जलाएं,
तेरी रौशन हो जाए गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा भोग लगाएं,
तेरी कृपा बरसे गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसी भेटें गाएं,
तेरे नाचे भगत जन गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा चोला चढ़ाएं,
चोले की चमक जाए गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसे तुझे मनाए,
जयकारा गूँजे गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Aaj Ka Panchang 14 December 2024: पंचांग से जानिए क्या रहेगा मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन पूजा का मुहूर्त, कितने बजे होगा सूर्यास्त
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला कब और कहां लगेगा, नोट कर लें शाही स्नान की डेट्स
Mahakumbh 2025 : साल 2025 में कब और कहां लगेगा महाकुंभ, यहां जानिए शाही स्नान की सारी डेट
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के समय में कब से शुरू होगा कल्पवास, यहां नोट करें तारीख और इसका महत्व
Tilkut Chauth 2025 Date: साल 2025 में तिलकुट चौथ कब है? यहां जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited