Navratri Mata Bhajan Lyrics: चैत्र नवरात्रि पर गाएं माता के भजन, माता रानी के भजन लिरिक्स यहां देखें

Navratri Mata Bhajan Lyrics: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। नवरात्रि में माता की भक्ति में पूरा देश डूबा रहता है। इस दौरान माता के भक्त माता रानी के भजन सुनते हैं। ऐसे में यहां देखें माता रानी के भजन लिरिक्स हिंदी में।

Navratri Mata Bhajan Lyrics

Navratri Mata Bhajan Lyrics: भारत में नवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान माता के भक्त माता रानी की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है। इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल को हो रही है। नवरात्रि के में माता के रानी के भजनों को सुनाया जाता है और मंदिरों में गाया जाता है। नवरात्रि के दौरान माता रानी की चौकी बिठाई जाती है और का कीर्तन किया जाता है। आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं माचा रानी के फेमस भजन। जिनकों गाकर आप माता रानी का रिझा सकते हैं। यहां देखें माता रानी के भजन लिरिक्स हिंदी में।

माता रानी के भजन लिरिक्स (Mata Bhajan Lyrics)

अंगना पधारो महारानी

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

End Of Feed