Navratri Saman List In Hindi: नवरात्रि में कलश स्थापना से लेकर हवन तक किन चीजों की पड़ेगी जरूरत, यहां चेक करें सामग्री लिस्ट

Chaitra Navratri Puja Samagri: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। ऐसे में मार्केट अभी से ही नवरात्रि पूजा के सामान से सजना शुरू हो गया है। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं चैत्र नवरात्रि पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट।

Chaitra Navratri Puja Samagri

Chaitra Navratri Puja Samagri List In Hindi: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो जाता है और इसकी समाप्ति नौ दिन बाद यानी चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को होती है। इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के समय मां दुर्गा धरती पर भ्रमण करने आती हैं और अपने भक्तों की सारी परेशानियां हर लेती हैं। यहां देखें चैत्र नवरात्रि पूजा सामग्री लिस्ट।

Navratri Puja Samagri List In Hindi

नवरात्रि कलश स्थापना पूजन सामग्री (Navratri Kalash Sthapna Pujan Samagri)

कलश, आम के पत्ते का पल्लव, 5 आम के पत्ते की डली, मिट्टी का बर्तन, शुद्ध मिट्टी, गंगाजल , मौली, रोली,कलावा, गेहूं या जौ, पीतल या मिट्टी का दीपक, घी, रूई बत्ती, सिंदूर, लाल वस्त्र, अक्षत, सिक्का, गेहूं या अक्षत, मिट्टी पर रखने के लिए एक साफ कपड़ा, जटा वाला नारियल आदि।

मां के श्रृंगार की सामग्री (Mata Shringar Samagri)

माता के लिए लाल चुनरी, नाक की नथ, सिंदूर, बिंदी, मेहंदी, काजल, बिछिया, पायल, माला, कान की बाली, महावर या आलता, नेलपॉलिश, चूड़ी, लिपस्टिक और इत्र जरूर खरीदें।
End Of Feed