मनुष्‍य को जीवन में मिल जाए इन 3 का साथ तो हर मुश्किल बन जाती है आसान

Chanakya Niti in Hindi: जीवन के दौरान लोगों कई मित्र बनाते हैं। इनमें से कुछ साथ छोड़ जाते हैं, तो कुछ जीवन भर साथ रहते हैं। मनुष्‍य के तीन ऐसे मित्र होते हैं, जो जीवन के अंत तक व्‍यक्ति का साथ निभाते हैं। व्‍यक्ति को कभी भी इनसे दूर नहीं जाना चाहिए।

हर मुश्किल को आसान बना देती हैं ये 3 चीजें, मनुष्‍य की परम मित्र

मुख्य बातें
  • ज्ञान व्‍यक्ति को हर मुश्किल वक्‍त से बाहर निकल लेता है
  • औषधि से दोस्‍ती करने पर स्‍वास्‍थ्‍य हमेशा रहता है दुरुस्‍त
  • धर्म साथ निभाने के साथ जीवन को बना देता है बेहद आसान

Chanakya Niti in Hindi: जीवन में सिर्फ एक ही सत्‍य है, जिसने जन्‍म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है। इसके बीच में पड़ने वाले जीवन चक्र में मनुष्‍य अपने कर्मों के हिसाब से अच्छा-बुरा परिणाम खुद भोगता है। आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्‍त्र में जीवन के सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसमें रिश्‍तों व संबंधों के बारे में भी कई अहम जानकारी दी गई है। आचार्य चाणक्‍य कहते हैं की मुश्किलों से भरा मनुष्‍य जीवन तब ज्‍यादा आसान बन जाता है, जब रिश्‍ते व दोस्‍ती की डोर मजबूत हो जाती है। आचार्य कहते हैं लोग अपने जीवन में कई मित्र बनाते हैं, इनमें से कुछ जीवन भर साथ निभाते हैं तो कुछ बीच रास्‍ते में ही साथ छोड़ चले जाते हैं। आचार्य कहते हैं कि, तीन ऐसे मित्र होते हैं, जिनका अगर साथ मिल जाए तो ये किसी भी परिस्थिति में साथ नहीं छोड़ते। हर मुश्किल वक्‍त में ये साथ निभाते हैं।

संबंधित खबरें

विद्या मित्रं प्रवासेषु भार्या मित्र गृहेषु च।

संबंधित खबरें

व्याधितस्यौषधं मित्र धर्मो मित्रं मृतस्य।।

संबंधित खबरें
End Of Feed