Chanakya Niti: बच्चों के सामने भूलकर भी ना करें ये 4 बातें, नहीं तो खो जाएगा आपका सम्मान

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से संबंधित कई बातों का उल्लेख किया है। आचार्य चाणक्य का कहना है कि बच्चों के सामने कुछ बातें नहीं करनी चाहिए, वरना आप अपना मान सम्मान खो सकते हैं।

Chanakya Niti: बच्चों के सामने भूलकर भी ना करें ये 4 बातें, नहीं तो खो जाएगा आपका सम्मान

Chanakya Niti for Parents: कुशल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ और प्रकांड अर्थशास्त्री के रूप में विश्वविख्यात आचार्य चाणक्य को जीवन का दर्शन ज्ञाता भी कहा जाता है। आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से संबंधित कई बातों का उल्लेख किया है। उन्होंने अपने जीवन का जो अनुभव प्राप्त किया उसका चाणक्य नीति में उल्लेख किया है। आचार्य चाणक्य के अनुसार बच्चों के सामने बात करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए। आचार्य चाणक्य का कहना है कि बच्चों के सामने कुछ बातें नहीं करनी चाहिए, वरना आप अपना मान सम्मान खो सकते हैं।

भाषा पर रखें संयम

आचार्य चाणक्य के अनुसार भाषा को लेकर बच्चों के सामने हमेशा सावधानी बरतें। इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी बच्चों के सामने अपशब्द न बोलें। बच्चों के सामने अच्छी बोली और भाषा का इस्तेमाल करें। बच्चे जैसा आपको बोलते सुनेंगे, वैसे ही भाषा सीखेंगे।

कमियां न निकालें

आचार्य चाणक्य ने पति पत्नी के बीच रिश्ता कैसा हो, इसका भी उल्लेख किया है। उनका कहना है कि माता-पिता को कभी भी बच्चों के सामने एक दूसरे की कमियां नहीं निकालनी चाहिए। बच्चों के सामने ऐसा करने से बच्चों की नजर में आपका सम्मान कम हो जाएगा।

सम्मान और आदर का भाव रखें

आचार्य चाणक्य के अनुसार माता-पिता एक दूसरे के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखें। एक दूसरे से कभी अपमानजनक बात ना करें। ऐसा करने से बच्चों की नजर में आपका सम्मान बढ़ता है।

झूठ ना बोलें

आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को बच्चों के सामने कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए। अगर आप बच्चों के सामने झूठ बोलेंगे तो बच्चे भी आपसे झूठ बोलना सीखेंगे।

ना करें मारपीट

पति पत्नी इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों के सामने किसी तरह की मारपीट, हाथापाई ना करें। ऐसा करेंगे तो बच्चों की नजर में माता पिता का सम्मान खो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited