Chanakya Niti: जीवन में नहीं खाना चाहते मित्रता में धोखा तो दोस्‍ती से पहले ऐसे परखें लोगों का व्‍यक्तित्‍व

Chanakya Neeti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य अपने नीति शास्‍त्र में किसी भी व्‍यक्ति के साथ दोस्‍ती करने से पहले उसको परखने की सलाह देते हैं। आचार्य कहते हैं कि जिस तरह सुनार सोने को घिसकर, काटकर, गर्म करके उसकी शद्धता मापता है। उसी तरह किसी भी व्यक्ति को परखने के लिए कई चीजों को देखना पड़ता है।

जानिए मित्रता में धोखा खाने से बचने के क्या हैं चाणक्य नीति

मुख्य बातें
  • दोस्‍ती से पहले व्‍यक्ति के व्‍यक्तित्‍व को जरूर परखें
  • गलत आचरण वाले लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रहें
  • त्‍याग और अच्‍छे कर्म वाले लोगों को ही बनाएं मित्र


Chanakya Neeti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य के नीति शास्‍त्र में बताए गए व्‍यवहारिक उपायों को अपनाकर कोई भी व्‍यक्ति सफलता हासिल कर सकता है। ये उपाय रास्‍ते में आने वाली बड़ी से बड़ी बाधाओं को भी आसानी से पार पाने में मदद करती हैं। आचार्य के मंत्र दूसरे लोगों के व्‍यक्तित्‍व की पहचान करने और सही गलत समझने की क्षमता विकसित करने का कार्य करते हैं। आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि, किसी भी व्यक्ति को सिर्फ देखकर आप उसके बारे में पूरा आकलन नहीं कर सकते हैं। जिस तरह से सुनार सोने की शुद्धता को जांचने के लिए उसे गर्म कर घिसता और काटता है। उसी तरह से किसी व्‍यक्ति को परखने के लिए उसके अंदर मौजूद गुण-अवगुण को देखना पड़ता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

श्लोक

यथा चतुर्भिः कनकं परीक्ष्यते निघर्षणच्छेदनतापताडनैः ।

संबंधित खबरें
End Of Feed