Chandra Dev Aarti Lyrics In Hindi: तिलकुट चौथ के दिन करें चंद्र देव की आरती, यहां देखें लिरिक्स

Sakat Chauth 2024: शास्त्रों में सकट चौथ के व्रत का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान गणेश के साथ- साथ चांद की भी पूजा की जाती है। सकट चौथ के दिन चंद्र देव की आरती करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। यहां पढ़ें चंद्र देव की आरती हिंदी में।

Chandra Dev Aarti Lyrics In Hindi

Chandra Dev Aarti Lyrics In Hindi

Sakat Chauth 2024: माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ने वाली चौथ को सकट चौथ या तिलकुट चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन माताएं अपने संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और शाम को चांद को अर्घ देने के बाद उपवास खोलती हैं। इस दिन भगवान गणेश और चंद्र देव की पूजा की जाती है। इस व्रत का शास्त्रों में बहुत महत्व है। ये व्रत करन से संतान पर आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और उसके सेहत का लाभ मिलता है। इस दिन चांद की पूजा करने से चंद्र दोष से भी मुक्ति मिलती है। सकट चौथ के दिन शाम के समय चंद्र देव की आरती करना शुभ फलदायी होता है। यहां पढ़ें चंद्र देव की आरती।

Chandra Dev Aarti Lyrics In Hindi (चंद्र आरती लिरिक्स हिंदी में)ॐ जय सोम देवा, स्वामी जय सोम देवा ।

दुःख हरता सुख करता, जय आनन्दकारी ।

रजत सिंहासन राजत, ज्योति तेरी न्यारी ।

दीन दयाल दयानिधि, भव बन्धन हारी ।

जो कोई आरती तेरी, प्रेम सहित गावे ।

सकल मनोरथ दायक, निर्गुण सुखराशि ।

योगीजन हृदय में, तेरा ध्यान धरें ।

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव, सन्त करें सेवा ।

वेद पुराण बखानत, भय पातक हारी ।

प्रेमभाव से पूजें, सब जग के नारी ।

शरणागत प्रतिपालक, भक्तन हितकारी ।

धन सम्पत्ति और वैभव, सहजे सो पावे ।

विश्व चराचर पालक, ईश्वर अविनाशी ।

सब जग के नर नारी, पूजा पाठ करें ।

ॐ जय सोम देवा, स्वामी जय सोम देवा ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited