Chandra Dev Aarti Lyrics In Hindi: तिलकुट चौथ के दिन करें चंद्र देव की आरती, यहां देखें लिरिक्स

Sakat Chauth 2024: शास्त्रों में सकट चौथ के व्रत का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान गणेश के साथ- साथ चांद की भी पूजा की जाती है। सकट चौथ के दिन चंद्र देव की आरती करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। यहां पढ़ें चंद्र देव की आरती हिंदी में।

Chandra Dev Aarti Lyrics In Hindi

Sakat Chauth 2024: माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ने वाली चौथ को सकट चौथ या तिलकुट चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन माताएं अपने संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और शाम को चांद को अर्घ देने के बाद उपवास खोलती हैं। इस दिन भगवान गणेश और चंद्र देव की पूजा की जाती है। इस व्रत का शास्त्रों में बहुत महत्व है। ये व्रत करन से संतान पर आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और उसके सेहत का लाभ मिलता है। इस दिन चांद की पूजा करने से चंद्र दोष से भी मुक्ति मिलती है। सकट चौथ के दिन शाम के समय चंद्र देव की आरती करना शुभ फलदायी होता है। यहां पढ़ें चंद्र देव की आरती।

Chandra Dev Aarti Lyrics In Hindi (चंद्र आरती लिरिक्स हिंदी में)ॐ जय सोम देवा, स्वामी जय सोम देवा ।

दुःख हरता सुख करता, जय आनन्दकारी ।

रजत सिंहासन राजत, ज्योति तेरी न्यारी ।

End Of Feed