Chaturdashi Shradh Date: कल है पितृ पक्ष का चतुर्दशी श्राद्ध, जान लें तर्पण करने का सही समय

Chaturdashi Shradh Date: जल्द ही पितृ पक्ष का समापन होने वाला है। श्राद्ध के पूरे 16 दिनों में पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म किया जाता है। इस समय में किया गया तर्पण औक पिंडदान पितरों की आत्मा की शांति के लिए बहुत ही खास माना गया है। कब है चतुर्दशी श्राद्ध। तर्पण का शुभ समय। यहां जानें सारी जानकारी।

Chaturdashi Shradh Date

Chaturdashi Shradh Date: पितृ पक्ष का समापन जल्द ही होने वाला है। इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत 29 सिंतबर से हुई थी और इसका समापन 14 अक्टूबर को होने वाला है। पितृ पक्ष के दौरान पितरों के लिए श्राद्ध कर्म और पिंडदान किये जाते हैं। इस समय किये गए श्राद्ध कर्म में पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है। चतुर्दशी श्राद्ध के दिन तर्पण करने के अलग नियम है। आइए जानते हैं कब है चतुर्दशी श्राद्ध।

चतुर्दशी श्राद्ध कब हैपंचांग के अनुसार आश्विन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 को है। इस दिन चतुर्दशी श्राद्ध किया जाएगा। चतुर्दशी तिथि के दिन उन लोगों की याद में श्राद्ध किया जाता है जिनकी अकाल मृत्यु हो गई हो। इसे घायल चतुर्दशी भी कहा जाता है।

चतुर्दशी श्राद्ध तर्पण समयचतुर्दशी श्राद्ध शुक्रवार, अक्टूबर 13, 2023 को

End Of Feed