Chaturmas 2024 Start Date: चातुर्मास क्या है, कब से शुरू हो रहा है, इस दौरान क्या करें और क्या ना करें

Chaturmas 2024 Start Date: चातुर्मास आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से शुरू होकर देवउठनी एकादशी तक रहता है। हिंदू मान्यताओं अनुसार इन चार महीनों की अवधि में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं। इसलिए इस दौरान शादी-ब्याह जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते। चलिए जानते हैं 2024 में चातुर्मास कब से शुरू हो रहा है और इसका महत्व क्या है।

Chaturmas 2024 Date

Chaturmas 2024 Start And End Date: चातुर्मास के चार महीनों में शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है क्योंकि इस दौरान भगवान विष्णु जागृत अवस्था में नहीं होते। यही वजह है कि इन चार महीनों में विवाह, मुंडन, वधु विदाई, गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। लेकिन ये समय जाप, ध्‍यान, पाठ और आत्‍म-चिंतन करने के लिए बेहद उत्तम होता है। इसके अलावा चातुर्मास में दान करने का भी विशेष महत्व बताया गया है। चलिए जानते हैं चातुर्मास कब से कब तक रहेगा और इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए।

चातुर्मास 2024 (Chaturmas 2024 Start And End Date)

इस साल चातुर्मास 17 जुलाई 2024, बुधवार के दिन से शुरू होकर 12 नवंबर 2024, मंगलवार के दिन तक रहेगा। इस 118 दिन की अवधि में सभी तरह के मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। बता दें चातुर्मास का प्रारंभ देवशयनी एकादशी से होता है और इसका समापन देवउथनी एकादशी से होता है।

चातुर्मास क्या होता है (Chaturmas Kya Hota Hai)

हिंदू धर्म में चातुर्मास चार महीने की वो अवधि होती है जब भगवान विष्णु क्षीरसागर में योग निद्रा के लिए चले जाते हैं और इस दौरान सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथ में सौंप देते हैं। आसान शब्दों में समझें तो चातुर्मास की अवधि भगवान विष्णु के शयनकाल की होती है।

End Of Feed