Chaturmas 2024: कब से शुरू हो रहा है चातुर्मास ? जानिए इस महीने में क्यों नहीं किये जाते कोई मांगलिक कार्य

Chaturmas 2024: हिंदू धर्म में चातुर्मास में किसी भी मांगलिक काम को करने की मनाही होती है। चातुर्मास पूरे चार महीने के लिए लगते हैं। इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है। आइए जानें इस साल चातुर्मास की शुरुआत कब से होगी और कब इसका समापन होगा।

Chaturmas 2024

Chaturmas 2024: सनातन धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व है। ये मास पूजा- पाठ जप और तप के लिए खास माना जाता है। पंचांग के अनुसार चातुर्मास की शुरुआत आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी के दिन से हो जाती है। इसका समापन कार्तिक महीने की देवउठनी एकादशी को होता है। चातुर्मास के समय में शादी- विवाह और जनेऊ जैसे मांगिलक कार्य को करने की मनाही होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार चातुर्मास के समय में जगत के पालनहार भगवान विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करने के लिए चले जाते हैं। इस समय में सृष्टि का संचालन महादेव करते हैं। आइए जानते हैं कब से शुरू हो रहा है चातुर्मास।

कब से शुरू होगा चातुर्मासहिंदू पंचांग के अनुसार इस आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 17 जुलाई को पड़ रही है। इस दिन देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इसी दिन से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही कार्तिक महीने की देवउठनी एकादशी इस बार 12 नवंबर को पड़ रही है। इस दिन चातुर्मास का समापन होगा।

चातुर्मास में क्यों नहीं होते मांगलिक कामहिंदू धर्म में चातुर्मास में किसी भी तरह के मांगलिक काम करने की मनाही होती है, क्योंकि इस समय में पूरे चार महीने के भगवान विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करने के लिए चले जाते हैं। इस समय में पूरी सृष्टि का कार्यभार भगवान शिव के हाथों में होता है। इस कारण इस समय में कोई भी मांगलिक काम नहीं किये जाते हैं।

चातुर्मास में क्या करेंचातुर्मास के समय में रामायण का पाठ कर सकते हैं। इसके साथ ही इस दौरान आप चप्पल, छाता, कपड़े और अन्न, जल का दान कर सकते हैं। चातुर्मास में भगवान शिव और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

चातुर्मास में क्या ना करेंचातुर्मास में किसी भी तरह का मांगलिक काम जैसे विवाह, जनेऊ, मुंडन ना करें। इसके साथ ही आप इस दौरान में कोई नई जमीन, नया बिजनेस, नया काम ना शुरू करें। इस समय में आप गृह प्रवेश भी ना करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article
जयंती झा author

बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हु...और देखें

Follow Us:
End Of Feed