Chaturmas 2024: चातुर्मास क्या होता है, कब से कब तक रहेगा, इस दौरान क्या नहीं खाना चाहिए

Chaturmas Kya Hota Hai: चातुर्मास 2024 का प्रारंभ 17 जुलाई से हो गया है और इसका समापन 12 नवंबर को होगा। इन चार महीनों में किसी भी तरह के शुभ काम नहीं किए जाएंगे। यहां हम आपको बताएंगे चातुर्मास क्या होता है, इस दौरान क्या नहीं खाना चाहिए।

Chaturmas Kya Hota, Chaturmas Me Kya Nahi Khana Chahiye

What Is Chaturmas (चातुर्मास क्या होता है): देवशयनी एकादशी दिनांक 17 जुलाई 2024 को है। इस दिन भगवान विष्णु की निद्राकाल शुरू हो जाती है। चतुर्मास शुरू होते ही सभी शुभ व मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। फिर देवोत्थानी एकादशी 12 नवम्बर को है अर्थात भगवान विष्णु 12 नवम्बर को उठ जाएंगे। अतः 17 जुलाई से 12 नवम्बर तक कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 12 नवम्बर के बाद शुभ मुहूर्त में शुभ कार्य व मांगलिक कार्य होंगे।

चातुर्मास क्या होता है (What Is Chaturmas)

सनातन धर्म में सावन, भाद्रपद, आश्विन, और कार्तिक महीने को मिलाकर चातुर्मास कहा जाता है। धार्मिक मान्यातओं अनुसार चातुर्मास में भगवान विष्णु धरती का संचालन भोलेनाथ को सौंपकर क्षीरसागर में शयन के लिए चले जाते हैं। इन चार महीनों की अवधि में किसी भी तरह का शुभ काम नहीं किया जाता है।

चातुर्मास में क्या नहीं खाना चाहिए (Chaturmas Me Kya Nahi Khana Chahiye)

चातुर्मास में पत्तेदार सब्जियां के अलावा बैंगन, मूली, करेला और कंद भी नहीं खाना चाहिए। इसके अलावा शहद, दूध, दही, मांस-मछली आदि का सेवन भी इस महीने में नहीं करना चाहिए।

End Of Feed