Chawal ke Totke: चावल के 5 टोटके से बदल जाएगी किस्मत, घर पर होगा सुख-समृद्धि का आगमन

Chawal Ke Totke : पूजा-पाठ में चावल का विशेष महत्व है। चावल को बेहद शुभ माना जाता है। पैसों की तंगी से लेकर पारिवारिक कलह- कलेश और नौकरी- व्यापार से जुड़ी कई परेशानियां चावल से दूर हो सकती है। इसके लिए चावल के इन टोटके या उपायों को जरूर आजमाएं।

चावल के कुछ दानों से दूर होगी परेशानी

मुख्य बातें
  • अखंडित चावल का करें पूजा में प्रयोग
  • चावल के उपायों से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी
  • कौओं को मीठे चावल खिलाएं से मिलती है नौकरी

Chawal Ke Totke Or Upay: चावल का प्रयोग केवल भोजन के रूप में ही नहीं, बल्कि हिंदू धर्म में कई पूजा-पाठ और विशेष अनुष्ठानों में भी इसका प्रयोग किया जाता है। हिंदू धर्म में चावल को अक्षत कहा जाता है। अक्षत का अर्थ होता है ऐसा चावल जो अखंडित हो और इसे बेहद शुभ माना जाता है। कई ऐसे पूजा-पाठ होते हैं जोकि बिना अक्षत के पूर्ण नहीं माने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चावल के कुछ दानों से आपकी किस्मत बदल सकती है और कई परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। जी हां, चावल के अचूक उपाय और टोटके बेहद कारगर माने जाते हैं। आइए जानते हैं चावल से जुड़े अचूक टोटके के बारे में।

चावल के अचूक और प्रभावी टोटके

आर्थिक समस्या के लिए

End Of Feed