Chhath Mata Aarti Lyrics: 'जय छठी मईया...' छठ पूजा बिना इस आरती के है अधूरी

Chhath Mata Ki Aarti: छठ पर्व में सूर्य देव और छठी मैया (Chhathi Maiya) की उपासना की जाती है। इसलिए इस पर्व की पूजा के समय छठी मैया की ये आरती करना बिल्कुल भी न भूलें।

छठ माता की आरती

Chhathi Mata Ki Aarti: साल में दो बार छठ पर्व मनाया जाता है एक बार चैत्र महीने में दूसरी बार कार्तिक महीने में। छठ सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का पर्व है। ये पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है। मुख्य रूप से छठ का त्योहार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और नेपाल में मनाया जाता है। कहते हैं जो कोई भी सच्चे दिल से ये व्रत रखता है उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण हो जाती है। अभी चैती छठ पर्व चल रहा है। जिसकी शुरुआत 25 मार्च से हुई है और इसका समापन 28 मार्च को होगा। इस पर्व की पूजा के समय छठी मैया की इस आरती को करना बिल्कुल भी न भूलें।

छठी मैया की आरती (Chhathi Mata Ki Aarti)

End Of Feed