Chhath Puja 2023 Samagri List: छठ पूजा की सम्पूर्ण सामग्री लिस्ट

Chhath Puja Samagri: छठ पूजा में कई तरह की सामग्री प्रयोग में लाई जाती है। तो ऐसे में आप किसी सामग्री को भूल न जाएं इसलिए यहां चेक कर लें अपनी सामग्री लिस्ट।

chhath 2022

Chhath Puja Samagri List: छठ पूजा सामग्री लिस्ट

Chhath Puja Saman List: छठ महापर्व पूरे 4 दिन तक चलता है। इस दौरान पूजा के समय विभिन्न सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है। इस पर्व से जुड़ी हर एक सामग्री का खास महत्व होता है। इसलिए पूजा में गलती से भी कोई सामग्री छोड़नी नहीं चाहिए। यहां हम आपको बताएंगे छठ पूजा से जुड़ी हर एक सामग्री के बारे में जिससे आपकी पूजा सफल हो सके।

Chhath Puja Vidhi And Muhurat

छठ पूजा सामग्री लिस्ट (Chhath Puja ki Samagri List)बर्तन

  • बांस या पीतल का सूप
  • दूध और जल के लिए गिलास
  • चम्मच
  • सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तांबे का कलश
  • बड़ी टोकरी (जिसमें सारा सामान रखकर घाट पर ले जाएंगे)
  • थाली
  • दीपक

मिठाईयां

  • खाजा
  • गुजिया
  • गुड़
  • दूध से बनी मिठाइयां
  • लड्डू

तरल पदार्थ

  • दूध
  • जल
  • शहद
  • गंगाजल

छठ पूजा की सामग्री (Chhath puja ki samagri):

  • चंदन
  • धुपबत्ती
  • चावल
  • सिंदूर
  • कुमकुम
  • नारियल
  • कलावा
  • कपूर
  • मिट्टी के दीए
  • तेल और बाती
  • सुपारी
  • फूल और माला
फल-सब्जी
  • नाशपाती
  • बड़ा वाला नींबू (डाभ)
  • शरीफा
  • मूली
  • बैंगन
  • हल्दी
  • अदरक का पौधा
  • पत्ते लगे हुए 7 गन्ने या ईख
  • केले
  • सिंघाड़ा
  • क्षमतानुसार ऋतुफल
  • सुथनी
  • शकरकंदी
  • अनाज
  • गेहूं
  • चावल
  • आटा
छठ पूजा विधि: छठ पर्व के तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी की संध्या को सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है। शाम को अर्घ्य देने से पहले पूजा का सभी सामान तैयार करके समय से घाट पर पहुंच जाएं। शाम को बांस की टोकरी में फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू आदि से अर्घ्य का सूप सजाया जाता है। फिर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। अर्घ्य के समय सूर्य देव को जल और दूध चढ़ाया जाता है और प्रसाद से भरे सूप से छठी मैया की पूजा होती है। इसके बाद रात्रि में छठी माता के गीत गाए जाते हैं और व्रत कथा सुनी जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited