Chhath Puja 2023 Samagri List: छठ पूजा की सम्पूर्ण सामग्री लिस्ट

Chhath Puja Samagri: छठ पूजा में कई तरह की सामग्री प्रयोग में लाई जाती है। तो ऐसे में आप किसी सामग्री को भूल न जाएं इसलिए यहां चेक कर लें अपनी सामग्री लिस्ट।

Chhath Puja Samagri List: छठ पूजा सामग्री लिस्ट

Chhath Puja Saman List: छठ महापर्व पूरे 4 दिन तक चलता है। इस दौरान पूजा के समय विभिन्न सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है। इस पर्व से जुड़ी हर एक सामग्री का खास महत्व होता है। इसलिए पूजा में गलती से भी कोई सामग्री छोड़नी नहीं चाहिए। यहां हम आपको बताएंगे छठ पूजा से जुड़ी हर एक सामग्री के बारे में जिससे आपकी पूजा सफल हो सके।

छठ पूजा सामग्री लिस्ट (Chhath Puja ki Samagri List)बर्तन

  • बांस या पीतल का सूप
  • दूध और जल के लिए गिलास
  • चम्मच
  • सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तांबे का कलश
  • बड़ी टोकरी (जिसमें सारा सामान रखकर घाट पर ले जाएंगे)
  • थाली
  • दीपक

मिठाईयां

  • खाजा
  • गुजिया
  • गुड़
  • दूध से बनी मिठाइयां
  • लड्डू
End Of Feed