Chhath Puja 2023: छठ पूजा क्यों मनाया जाता है, जानिए इस दिन क्या करते हैं

Chhath Puja 2023 Date Kab Hai in Bihar (छठ पूजा 2023 में कब है): छठ महापर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक चलता है। लेकिन इस पर्व का मुख्य दिन है कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि जो इस बार 19 नवंबर को पड़ रही है।

Chhath Puja 2023 Date In Bihar And UP

Chhath Puja 2023 Date Kab Hai in Bihar (छठ पूजा 2023 में कब है): छठ महापर्व लोक आस्था का सबसे बड़ा त्यौहार है। जिसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है और समापन सप्तमी तिथि पर। ये पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है। इस साल छठ का पावन त्योहार 17 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा। जिसमें 19 नवंबर को छठ का सबसे मुख्य दिन रहेगा। बता दें छठ पर्व के तीसरे दिन व्रती 36 घंटों का निर्जला उपवास रखती हैं। इस दौरान डूबते हुए और उगते हुए सूर्य को जल दिया जाता है। जानिए छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्य देने का समय।

Chhath 2023 Date And Time (छठ पूजा तिथि व मुहूर्त)

पंचांग अनुसार छठ पूजा 19 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का समय शाम 5 बजकर 6 मिनट का रहेगा। वहीं 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को जल देने का समय सुबह 6 बजकर 47 मिनट का रहेगा।

Chhath Puja Significance (छठ पूजा का महत्व)

End Of Feed