Chhath Puja Kharna Samagri: छठ पूजा खरना सामग्री लिस्ट, चेक करें कहीं छूट न जाए कोई चीज

Chhath Puja 2023 Kharna Samagri List: छठ महापर्व का 17 नवंबर से आगाज हो चुका है। इस पर्व का दूसरा दिन खरना के नाम से जाना जाता है जो 18 नवंबर को है। यहां जानिए खरना पूजा में किन-किन सामग्रियों की होगी जरूरत।

Chhath Puja Kharna Samagri List In Hindi

Chhath Puja 2023 Kharna Samagri List: कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ महापर्व शुरू हो जाता है। इस साल इस पर्व का आगाज 17 नवंबर से हो गया है। छठ पर्व का पहला दिन नहाय खाय (Nahay Khay) तो दूसरा दिन खरना कहलाता है (Chhath Kharna Samagri)। इस बार छठ पर्व की खरना पूजा 18 नवंबर को है। खरना के दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखते हैं और छठी मैया का प्रसाद तैयार करते हैं। इस दिन गुड़ की खीर बनाने की परम्परा है। इस दिन भी भगवान सूर्य की विधिवत पूजा की जाती है (Chhath Kharna Puja Vidhi)। खरना का मतलब होता है शुद्धिकरण। इसलिए खरना का प्रसाद ऐसे स्थान पर बनाया जाता है जहां हर दिन का खाना नहीं बनता है। ऐसा करते समय शुद्धता का खास ध्यान रखना जाता है। अब जानिए छठ पूजा खरना सामग्री।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Chhath Kharna Samagri List In Hindi (छठ खरना पूजा की सामग्री)

संबंधित खबरें
End Of Feed