Chhath Puja Samagri List: छठ पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा, यहां चेक करें पूरी सामग्री लिस्ट

Chhath Puja Samagri List: इस साल छठ पूजा का महापर्व 17 नवंबर से 20 नवंबर तक रहेगा। जानिए नहाय खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य में क्या-क्या सामान लगेगा। चेक करें छठ पूजा की सामग्री लिस्ट pdf।

Chhath Puja Samagri List In Hindi

Chhath Puja Samagri List In Hindi (छठ पूजा सामान लिस्ट): इस साल छठ पूजा का त्योहार 17 नवंबर से शुरू हो रहा है जिसका समापन 20 नवंबर को होगा। 17 नवंबर को नहाय खाय, 18 नवंबर को खरना, 19 नवंबर को संध्या अर्घ्य और 20 नवंबर को उषा अर्घ्य दिया जाएगा। ये पर्व पूरे चार दिन तक मनाया जाता है और इसमें कई तरह की सामग्रियों की जरूरत पड़ती है (Chhath Puja Saman List)। छठ पूजा की विशेष सामग्री के लिए पहले से लिस्ट तैयार करना जरूरी होता है जिससे कोई सामग्री छूट न जाए।
संबंधित खबरें

Chhath Puja Saman List In Hindi (छठ पूजा सामान लिस्ट)

संबंधित खबरें
  • बांस या पीतल का सूप
  • दूध और जल के लिए गिलास
  • चम्मच
  • गुजिया
  • गुड़
  • दूध से बनी मिठाइयां
  • लड्डू
  • दूध
  • सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तांबे का कलश
  • बड़ी टोकरी (जिसमें सारा सामान रखकर घाट पर ले जाएंगे)
  • थाली
  • दीपक
  • खाजा
  • जल
  • शहद
  • कलावा
  • कपूर
  • मिट्टी के दीए
  • तेल और बाती
  • सुपारी
  • गंगाजल
  • चंदन
  • धुपबत्ती
  • मूली
  • बैंगन
  • हल्दी
  • चावल
  • सिंदूर
  • कुमकुम
  • नारियल
  • फूल और माला
  • नाशपाती
  • शकरकंदी
  • अनाज
  • बड़ा वाला नींबू (डाभ)
  • शरीफा
  • क्षमतानुसार ऋतुफल
  • सुथनी
  • गेहूं
  • अदरक का पौधा
  • पत्ते लगे हुए 7 गन्ने या ईख
  • केले
  • सिंघाड़ा
  • चावल
  • आटा
संबंधित खबरें
End Of Feed