Jai Chhathi Maiya Aarti In Hindi: जय छठी मईया..., संध्या अर्घ्य के समय जरूर करें छठ माता की आरती

Chhath Mata Aarti Lyrics In Hindi: छठ पर्व का मुख्य दिन षष्ठी तिथि को होता है। इस दिन भक्त दिन भर निर्जला रहकर सूर्य देव और छठ मैया की उपासना करते हैं। छठ पूजा में सूर्य अर्घ्य के बाद छठी मैया की आरती जरूर करनी चाहिए। देखें छठ पूजा आरती के लिरिक्स।

Chhath Mata Aarti Lyrics In Hindi

Chhath Puja Aarti Or Chhathi Maiya Aarti Lyrics In Hindi: इस साल छठ पूजा का प्रमुख दिन 19 नवंबर को है। इस दिन व्रत रखने वाले लोग पूरे दिन निर्जला व्रत रखेंगे फिर शाम में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठी मैया की उपासना करेंगे। इस दिन छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए छठ पूजा की व्रत कथा सुनने के साथ-साथ आरती भी जरूर करें। मान्यता है छठी मैया की आरती के बिना ये पूजा अधूरी मानी जाती है। यहां देखें छठ पूजा आरती के लिरिक्स।

Chhath Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi (छठ मईया की आरती लिरिक्स)

End Of Feed