Chhath Puja Fruits List: छठ पूजा प्रसाद में जरूर शामिल करें ये 6 फल, छठी मैया हो जाएंगी प्रसन्न

Chhath Puja Fruits List: छठ पूजा के प्रसाद में कई तरह के फल भी शामिल होते हैं। कहते हैं इन फलों के बिना छठ प्रसाद अधूरा माना जाता है। इसलिए छठ पूजा के समय छठी मैया को ये फल जरूर चढ़ाएं जाते हैं। यहां देखें छठ फल की लिस्ट।

Chhath Puja Fruits List In Hindi

Chhath Puja Fruits List In Hindi (छठ पूजा फल लिस्ट): भगवान सूर्य और छठी मैय्या की अराधना का पर्व छठ हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर कार्तिक शुक्ल सप्तमी तक रहता है। इस साल छठ की शुरुआत 17 नवंबर से हुई है और इसका समापन 20 नवंबर को होगा। भारत में ये त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। खासकर इसकी रौनक बिहार में देखने को मिलती है। चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व में छठी मैया के लिए विशेष तरह का प्रसाद तैयार किया जाता है। जिसमें ठेकुआ, लड्डू के अलावा कई तरह के फल भी शामिल हैं। यहां आप जानेंगे छठ पूजा के जरूरी फलों के बारे में जिनके बिना पूजा संपन्न नहीं होती।

Chhath Puja Fruits List In Hindi (छठ पूजा फल लिस्ट)

अतर्रा या डाभ नींबू

छठी मैया को डाभ नींबू जरूर अर्पित करना चाहिए। डाभ या अतर्रा नींबू सामान्य नींबू से बड़ा होता है। इसका आकार बड़ा होने की वजह से इसे जानवर नहीं खा पाते जिससे ये फल शुद्ध रहता है। इसलिए छठ पूजन सामग्री केडागर में ये नींबू जरूर रखा जाता है।

केला

केला का फल छठी मइया को बहुत पसंद होता है इसलिए केला को भी डागर और सूप में रखकर छठी मइया को जरूर अर्पित करना चाहिए।

End Of Feed